सारणः नीतीश कुमार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने से लोगों में काफी खुशी है. ऐसे में अपनी खुशी का इजहार करने के लिए छपरा के एक सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी कलाकृति के माध्यम से सीएम को बधाई दी है. अशोक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आकृति बालू की रेत पर उकेरी है.
शहर के जाने माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सरयू नदी किनारे बालू की रेत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आकृति बनकार अनोखे तरीके से बधाई दी है. वहीं, अशोक कुमार ने बिहार सरकार से मांग भी की कि बिहार में चित्रकार और कलाकारों को बढ़वा दिया जाय ताकि कलाकारों को भी रोजगार मिल सके. कलाकारों के लिए भी सरकार को कुछ उचित निर्णय लेनी चाहिए.
कई महान हस्तियों की बनाई है आकृति
इसके पूर्व अशोक कुमार ने बॉलीवुड स्टार बिग बी, सोनू सूद, चिरंजीवी समेत दर्जनों अभिनेता की कलाकृति बालू की रेत से उकेर चुके हैं. बता दें इन तमाम कलाकृतियों को देखने के लिए काफी लोग जुटते रहे हैं और अशोक की तारीफ भी की है.