सारण (छपरा) : छपरा (Chapra Sand Artist ) के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने गुरुवार को मशहूर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की आकर्षक कलाकृति बनाई. मशहूर बिजनसमैन मुकेश अंबानी का जन्मदिन 19 अप्रैल को था. उनके बर्थडे पर गुरुवार को सैंड आर्टिस्ट ने अपने हाथों का जलवा दिखाया. उन्होंने सरयू नदी के किनारे रेत से अंबानी की आकर्षक कलाकृति बनाई जो लोगों का मन मोह लिया. इस तस्वीर को मूर्तरूप देने में उनके बहुत सारे सहकर्मी और शिष्य भी हाथ बटा रहे थे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: गुरु नानक जयंती पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति
सरयू नदी के किनारे रेत पर बनाते हैं आकर्षक कलाकृति: मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनकर तैयार होती है. अशोक अपने हाथों के हुनर से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है जो अब धीरे-धीरे एक कलाकार के रूप में तब्दील हो रहा है. उनके हाथों के जादू ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को बनाया. सारण के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार एक उम्दा कलाकार भी हैं.
बच्चों को भी सीखा रहे हुनर: मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक एक अच्छे तैराक और गोताखोर भी हैं. कई मौके पर जिला प्रशासन उनकी मदद लेता है. इसके साथ ही 15 अगस्त और 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी के तेज धार में फहराने का भी कार्य कर चुके हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाने का गुर सिखाया जाता है.