ETV Bharat / state

RPF ने सद्भावना एक्सप्रेस से 3 लाख 26 हजार की सुपारी जब्त किया - RPF seized betel nut from Sadbhavna Express

सारण के छपरा जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल ने सद्भावना एक्सप्रेस से तस्करी के लिए लायी जा रही सुपारी को जब्त किया है. हालांकि कोई भी तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

सुपारी बरामद
सुपारी बरामद
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:04 AM IST

सारण: बिहार के छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) पर तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने सद्भावना एक्सप्रेस (Sadbhavna Express) में चेकिंग की. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने कोच संख्या डी-3 और डी-4 के टॉयलेट के पास रखी गयी 18 बोरी सुपारी बरामद की. जो कि नेपाल से तस्करी के लिए लायी गयी थी. जिसकी कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने मारा छापा तो शराब माफिया ने काट दी बिजली, रात के अंधेरे में किया हमला.. 5 पुलिसकर्मी जख्मी

जानकारी के मुताबिक, छपरा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर आरपीएफ ने सद्भावना एक्सप्रेस के छपरा जंक्शन पर आने पर कोच में चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान कोच संख्या D-3 व D-4 के शौचालय के मध्य में 18 बोरियों और झोले में रखी विदेशी सुपारी पायी गयी. जिसका वजन 815 किलोग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि सुपारी नेपाल से लायी जा रही थी. जिसे जांच के बाद कस्टम विभाग छपरा को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी

हालांकि इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. तस्करी करने वाले सामान को दूर रखकर दूसरी जगह बैठ कर उसकी निगरानी करते हैं. वहीं, ट्रेन के गंतव्य पर पहुंचने पर आसानी से उसे उतार लेते हैं. कई बार जब इस तरह के सामान को सुरक्षा बलों के द्वारा जब्त किया जाता है, तो उस स्थिति में तस्कर की गिरफ्तारी नही हो पाती और तस्कर बड़े आराम से बच कर निकल जाते हैं.

सारण: बिहार के छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) पर तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने सद्भावना एक्सप्रेस (Sadbhavna Express) में चेकिंग की. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने कोच संख्या डी-3 और डी-4 के टॉयलेट के पास रखी गयी 18 बोरी सुपारी बरामद की. जो कि नेपाल से तस्करी के लिए लायी गयी थी. जिसकी कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने मारा छापा तो शराब माफिया ने काट दी बिजली, रात के अंधेरे में किया हमला.. 5 पुलिसकर्मी जख्मी

जानकारी के मुताबिक, छपरा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर आरपीएफ ने सद्भावना एक्सप्रेस के छपरा जंक्शन पर आने पर कोच में चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान कोच संख्या D-3 व D-4 के शौचालय के मध्य में 18 बोरियों और झोले में रखी विदेशी सुपारी पायी गयी. जिसका वजन 815 किलोग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि सुपारी नेपाल से लायी जा रही थी. जिसे जांच के बाद कस्टम विभाग छपरा को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी

हालांकि इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. तस्करी करने वाले सामान को दूर रखकर दूसरी जगह बैठ कर उसकी निगरानी करते हैं. वहीं, ट्रेन के गंतव्य पर पहुंचने पर आसानी से उसे उतार लेते हैं. कई बार जब इस तरह के सामान को सुरक्षा बलों के द्वारा जब्त किया जाता है, तो उस स्थिति में तस्कर की गिरफ्तारी नही हो पाती और तस्कर बड़े आराम से बच कर निकल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.