सारणः बिहार के सारण में छत का प्लास्टर गिरने से पुलिस जवान घायल हो गया. यह घटना छपरा कचहरी स्टेशन की सुरक्षा में लगे आरपीएफ जवान मारूफ सिद्दीकी के साथ घटी. रविवार को जवान ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था. वर्दी पहनने के लिए खड़ा हुआ, तभी छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सिर पर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः छपरा सदर अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल बाल बचा नवजात
सुरक्षा बलों के लिए बैरक नहींः बता दें कि छपरा कचहरी स्टेशन में सुरक्षा बलों के लिए बैरक नहीं है. इस कारण जर्जर भवन में रहते हैं. आए दिन उनके साथ कोई न कोई घटना होती रहती है. यह सभी भवन लगभग 60 से 70 वर्ष पुराने हैं. अधिकांश भवन रेल प्रशासन द्वारा जर्जर घोषित कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा बलों के कर्मियों की मजबूरी यह है कि उनके पास छपरा कचहरी स्टेशन पर रहने के लिए कोई बैरक या आवास उपलब्ध नहीं है.
शिकायत के बाद भी समाधान नहींः इस मामले में आरपीएफ के उच्च अधिकारियों से कई बार आग्रह भी किया गया लेकिन अभी तक उच्च अधिकारियों का ध्यान नहीं है. यहां लगभग डेढ़ दर्जन से ऊपर जवान तैनात हैं. इनपर छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों की सुरक्षा का भार है, लेकिन दोनों स्टेशनों पर इन जवानों के लिए रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. जवानों के पास रहने की कोई व्यवस्था है नहीं होने से हथियार रखने की भी समस्या है, जिससे असुरक्षित महसूस करते हैं.
"ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे. इसी दौरान छत का टूकड़ा गिर गया, जिससे घायल हो गए. घटना के वक्त बेहोश हो गए थे. लोको सेड का पुराना कमरा है, उसी में रहते हैं. यहां न आवास है और न ही बैरक है." -मो. मारूफ सिद्दीकी, घायल जवान