सारण (छपरा): मशरख रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 2 लोगों को अवैध टिकट और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर द्वारा टिकट बनाने के संबंध में गिरफ्तार किया. छपरा आरपीएफ की टीम ने आज छपरा के मशरख में छापेमारी करते हुए अवैध ढंग से रेलवे के आरक्षित टिकटों का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: रूपेश सिंह के परिजनों से मिले चिराग, कहा- DGP ने नहीं उठाया मेरा फोन
टिकट बनाने में प्रतिबंधित स्फॉटवेयर का इस्तेमाल
आरपीएफ ने छापेमारी कर मशरख स्टेशन रोड स्थित रेलवे बुकिंग दुकान से आरोपी प्रिंस कुमार और रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया. टीम ने 11496 रुपए का 10 आरक्षित ई टिकट किया. उपरोक्त टिकटों को बनाने में अभियुक्तों द्वारा 02 प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर रेडबुल और अड्डा और पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: सारण: गोरखपुर-मशरक एक्सप्रेस का हुआ स्वागत, लोगों में खुशी का माहौल
जांच टीम ने बताया की आरोपियों ने उक्त प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर को यूपीआई, नेट बैंकिंग द्वारा पेमेंट कर खरीदे जाने की बात स्वीकारी है. वहीं, दुकान से 03 लैपटॉप, 01प्रिंटर, 04 मोबाइल, 01 एटीएम कार्ड, 02 माउस, 01 डोंगल, 01मानिटर, 02 टिकट बुकिंग रजिस्टर, 01ब्लू टूथ और 40700 नकद रुपए भी बरामद किए.