सारण (छपरा): बिहार के छपरा में एक बार फिर बदमाशों ने सेरआम लूट की घटना (Robbery from gold trader in Chhapra) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने महाराष्ट्र से लौटे स्वर्ण कारोबारी से 16 लाख रुपये के जेवरात (16 lakh jewelery Looted in Chhapra) लूट लिए और मौके से फरार हो गए. ये घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के महिटान इलाके की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद लूटकांड: दिनदहाड़े 7 लाख की लूट का सामने आया CCTV फुटेज
पिस्टल दिखाकर लूट लिए जेवरात: जानकारी के मुताबिक पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ऑटो से दरियापुर थाना के माटीहान इलाके से जा रहा है. जैसे ही ऑटो सुनसान इलाके में पहुंचा, बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया. इसके बाद पिस्टल दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी के बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में करीब 16 लाख रुपये के जेवरात भरे थे. लूट की यह घटना सुनियोजित लग रही है. बदमाशों को पहले से बैग में जेवरात होने की सूचना थी. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने मामले की शिकायत दरियापुर थाने पहुंचकर की.
यह भी पढ़ें: वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट, CCTV फुटेज आया सामने
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दरियापुर थाना की पुलिस पहुंच गयी. घटनास्थल के आसपास पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दे दी गयी है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.