छपरा: बिहार के सारण में रफ्तार के कहर ने नवविवाहिता की जान ले ली है. यह घटना सारण जिले के तरैया-मढ़ौरा की है. जहां शाहनेवाजपुर गांव स्थित एसएच-73 मुख्य सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जयप्रकाश राम की 20 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी के रूप में है.
ये भी पढ़ें: Chapra News: अनाज की बोरियों के नीचे दबकर पल्लेदार की मौत, ट्रक से उतारकर रख रहा था गोदाम में
बीए की परीक्षा देने जा रही थी नवविवाहिता: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनाली अपने मायके मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर से बीए की परीक्षा देने के लिए अपने पति जयप्रकाश राम और भाई गोलू कुमार के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज जा रही थी. उसी दौरान शाहनेवाजपुर गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान महिला का दुपट्टा ट्रक के चक्का में फंस गया और वह ट्रक के नीचे आ गई.
ट्रक के चक्का में दुपट्टा फंसने से हादसा: परिजनों ने बताया कि युवती के पेट पर ट्रक चढ़ गया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
एक महीने पहले हुई थी शादी: वहीं, छपरा ले जाने के के दौरान रास्ते में ही सोनाली की मौत हो गई. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए छपरा भेज दिया है. बताया जाता है कि एक माह पूर्व ही सोनाली की शादी जयप्रकाश राम से हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"बीए की परीक्षा दिलाने के लिए बहन को लेकर मैं और जीजाजी बाइक से जा रहे थे. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज जाने के दौरान शाहनेवाजपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आए गए. दीदी का दुपट्टा ट्क के चक्का में फंस गया था. जिस वजह से हादसा हुआ है"- गोलू, मृतक युवती का भाई