सारण: पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूर्ण होने पर सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल पंचायत के सभी शक्ति केंद्र, शाहपुर दियरा, नजरमीरा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसंपर्क अभियान की चर्चा की.
इसके तहत घर-घर जाकर पीएम मोदी के पत्र और केन्द्र सरकार-2 के पहले साल की उपलब्धियों की बुकलेट देते हुए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी साझा करने की अपील की.
![saran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sar-jnsmprkabhiyaanlogokaadhyanbhtkaanekaabhaanaa-eid-bh-10022_13062020154508_1306f_1592043308_260.jpg)
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की बैठक
पूर्व विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजना का लाभ हर परिवारों को मिल रहा है. कोई ऐसा परिवार नहीं जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो. पीएम कोरोना महामारी में भी गरीबों को 3 माह तक मुफ्त राशन, गैस और पैसे देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना चला रहे हैं. जिससे जनमानस को किसी तरह की कठिनाई न हो. वहीं, भाजपा की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान का आरजेडी ने कड़ा विरोध किया है.
आरजेडी विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
आरजेडी विधायक जितेंद्र राय ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह कार्य कर रही है. जिसमें बीजेपी की ओर से लगातार लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इस आपदा काल में जो स्थिति है उससे निपटने में राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल हो रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से लोग से लगातार मर रहे हैं और ये सभी प्रधानमंत्री का संदेश लेकर गांव-गांव जा रहे हैं. विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते कहा कि इस आफत काल में भी बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी ओर से लगातार बीजेपी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जरुरत पड़ने पर हम इसका जबाब देंगे.