ETV Bharat / state

BJP सांसद से मुलाकात के बाद बोले RJD विधायक- नहीं निकालें कोई राजनीतिक अर्थ, ये महज औपचारिक भेंट

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:51 PM IST

आरजेडी विधायक जीतेन्द्र राय शनिवार को बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बंद कमरे में बातचीत की. इसके बाद दोनों ने साथ में खाना भी खाया.

saran
saran

सारण (अमनौर): बिहार में इन दिनों एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमे से एक-दूसरे की पार्टियों में टूट की खबर सामने आ रही है. सत्तारूढ़ दल जहां विपक्षी पार्टियों के विधायकों के टूटने की बात कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष भी लगातार ये दावा कर रहा है कि जेडीयू के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं. ऐसे में सारण में आरजेडी विधायक ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी से मुलाकात कर सियासत में सरगर्मी पैदा कर दी है.

लगाए जा रहे कई तरह के कयास
आरजेडी विधायक जीतेन्द्र राय शनिवार को बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिष्टाचार भेट की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने साथ में खाना भी खाया. इस मौके पर अमनौर विधायक मंटू सिंह भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

RJD विधायक ने की BJP सांसद से मुलाकात

'नहीं है कोई राजनीतिक अर्थ'
हालांकि, आरजेडी विधायक जीतेन्द्र राय ने सभी तरह की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि यह बस एक शिष्टाचार मुलाकात है. इसमें क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई. जीतेन्द्र राय ने कहा कि इस मुलाकात का कोई कोई राजनीतिक अर्थ नहीं है.

"नए साल पर उन्होंने खाने पर आमंत्रित किया था उसीमें हम आए थे. इस दौरान हमने क्षेत्र के विकास पर चर्चा की."- जीतेन्द्र राय, विधायक, आरेजेडी

सरकार गिरने का दावा कर रहा विपक्ष
बता दें कि आरजेडी और बीजेपी एक दुसरे के धुरविरोधी है. महागठबंधन और एनडीए में शामिल दल लगातार एक दूसरे में टूट का दावा कर रहे हैं. आरजेडी जहां जल्द सरकार के गिरने की बात कर रही है वहीं, बीजेपी आरजेडी में टूट की बात कर रही है. आरेजडी विधायक और बीजेपी सांसद की मुलाकात के बात चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

सारण (अमनौर): बिहार में इन दिनों एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमे से एक-दूसरे की पार्टियों में टूट की खबर सामने आ रही है. सत्तारूढ़ दल जहां विपक्षी पार्टियों के विधायकों के टूटने की बात कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष भी लगातार ये दावा कर रहा है कि जेडीयू के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं. ऐसे में सारण में आरजेडी विधायक ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी से मुलाकात कर सियासत में सरगर्मी पैदा कर दी है.

लगाए जा रहे कई तरह के कयास
आरजेडी विधायक जीतेन्द्र राय शनिवार को बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिष्टाचार भेट की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने साथ में खाना भी खाया. इस मौके पर अमनौर विधायक मंटू सिंह भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

RJD विधायक ने की BJP सांसद से मुलाकात

'नहीं है कोई राजनीतिक अर्थ'
हालांकि, आरजेडी विधायक जीतेन्द्र राय ने सभी तरह की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि यह बस एक शिष्टाचार मुलाकात है. इसमें क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई. जीतेन्द्र राय ने कहा कि इस मुलाकात का कोई कोई राजनीतिक अर्थ नहीं है.

"नए साल पर उन्होंने खाने पर आमंत्रित किया था उसीमें हम आए थे. इस दौरान हमने क्षेत्र के विकास पर चर्चा की."- जीतेन्द्र राय, विधायक, आरेजेडी

सरकार गिरने का दावा कर रहा विपक्ष
बता दें कि आरजेडी और बीजेपी एक दुसरे के धुरविरोधी है. महागठबंधन और एनडीए में शामिल दल लगातार एक दूसरे में टूट का दावा कर रहे हैं. आरजेडी जहां जल्द सरकार के गिरने की बात कर रही है वहीं, बीजेपी आरजेडी में टूट की बात कर रही है. आरेजडी विधायक और बीजेपी सांसद की मुलाकात के बात चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.