ETV Bharat / state

मिड डे मील में छिपकली मामला: बालू और शराब पर ही है सरकार का ध्यान, बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़- RJD विधायक

सारण में मिड डे मील में छिपकली मिलने का मामला (Lizard Found In Mid-Day Meal In Saran) अब गरमाता जा रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने इस घटना के बाद सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में मिड डे मील में छिपकली
सारण में मिड डे मील में छिपकली
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:16 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के सारण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छपरा के आजाद चंद्रशेखर विद्यालय तेलपा में मिड डे मील में छात्र की थाली में छिपकली (Lizard served to student in Saran) परोस दी गई. इस मामले के सामने आने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें-सारण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मिड डे मील में परोस दी छिपकली

राजद विधायक ने सरकार को घेरा: राजद विधायक जितेंद्र राय (RJD MLA Jitendra Rai) ने इस घटना को लेकर कहा कि एक ही आदमी को सब जिम्मेदारी दे दी जाएगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार एक ही आदमी को जिम्मेदारी देती है. इससे इस तरह की घटनाएं होती है. सरकार केवल बालू और शराब के चक्कर में पड़ी है और बच्चों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला: छपरा के आजाद चंद्रशेखर विद्यालय तेलपा में मिड डे मील में छात्र की थाली में छिपकली परोस दी गयी थी. थाली में मरी हुई छिपकली देखकर छात्र चिल्लाने लगे. थोड़ी देर में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. इसके बाद छात्रों के परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूल के शिक्षकों से सवाल जबाव करने लगे. वहीं, सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

जिला प्रशासन ने भेजा डॉक्टरों की टीम: मीड डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल एहतियातन कदम उठाते हुए तुरंत डॉक्टरों की एक टीम रवाना की. उसके बाद सभी एहतियाती कदम उठाए गए. हालांकि स्कूल के सभी बच्चे फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसी संबंध में राजद विधायक ने सरकार को घेरते हुए कई सवाल खड़े किये.

पहले भी हो चुका है हादसा: गौरतलब है कि सारण के गंडामन गांव में मिड डे मील खाने से लगभग 22 बच्चों की असमय मौत हो गई थी और इतने ही बच्चे बीमार भी पड़ गए थे. हालांकि, इस घटना के बाद बिहार सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए. लेकिन आज भी घोर लापरवाही देखी जा रही है और इसी लापरवाही का नतीजा छपरा में भी देखने को मिला है. जहां एमडीएम के खाने में मरी हुयी छिपकली मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सारण (छपरा): बिहार के सारण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छपरा के आजाद चंद्रशेखर विद्यालय तेलपा में मिड डे मील में छात्र की थाली में छिपकली (Lizard served to student in Saran) परोस दी गई. इस मामले के सामने आने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें-सारण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मिड डे मील में परोस दी छिपकली

राजद विधायक ने सरकार को घेरा: राजद विधायक जितेंद्र राय (RJD MLA Jitendra Rai) ने इस घटना को लेकर कहा कि एक ही आदमी को सब जिम्मेदारी दे दी जाएगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार एक ही आदमी को जिम्मेदारी देती है. इससे इस तरह की घटनाएं होती है. सरकार केवल बालू और शराब के चक्कर में पड़ी है और बच्चों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला: छपरा के आजाद चंद्रशेखर विद्यालय तेलपा में मिड डे मील में छात्र की थाली में छिपकली परोस दी गयी थी. थाली में मरी हुई छिपकली देखकर छात्र चिल्लाने लगे. थोड़ी देर में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने की घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. इसके बाद छात्रों के परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूल के शिक्षकों से सवाल जबाव करने लगे. वहीं, सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

जिला प्रशासन ने भेजा डॉक्टरों की टीम: मीड डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल एहतियातन कदम उठाते हुए तुरंत डॉक्टरों की एक टीम रवाना की. उसके बाद सभी एहतियाती कदम उठाए गए. हालांकि स्कूल के सभी बच्चे फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसी संबंध में राजद विधायक ने सरकार को घेरते हुए कई सवाल खड़े किये.

पहले भी हो चुका है हादसा: गौरतलब है कि सारण के गंडामन गांव में मिड डे मील खाने से लगभग 22 बच्चों की असमय मौत हो गई थी और इतने ही बच्चे बीमार भी पड़ गए थे. हालांकि, इस घटना के बाद बिहार सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए. लेकिन आज भी घोर लापरवाही देखी जा रही है और इसी लापरवाही का नतीजा छपरा में भी देखने को मिला है. जहां एमडीएम के खाने में मरी हुयी छिपकली मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.