सारण: जिले के मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही को लेकर सीओ ओमप्रकाश पर भड़क गए और सरेआम भला-बुरा कहने लगे. दरअसल, पिछले दिनों बाढ़ पीड़ितों के लिए भावलपुर, हसनपुरा सहित अलग-अलग स्थानों पर सामुदायिक किचन के संचालन में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठ रहे थे. साथ ही प्रखंड कार्यालय में पानी भर जाने को लेकर भी लोगों में गुस्सा है. इसको लेकर ही विधायक जितेंद्र राय बातचीत के दौरान सीओ पर भड़क गए.
भोजपुरी में लगाई फटकार
इस दौरान बार-बार कहने के बाद भी संतोष जनक जबाब नहीं मिलने और पीड़ितों को राहत नहीं पहुंचाने को लेकर विधायक जितेंद्र राय सीओ पर गुस्सा हो गए. विधायक ने रोड पर ही सार्वजनिक रूप से भोजपुरी में कहने लगे कि 'सीओ साहब तू जवन चाहत बाड़ा उ हम पूरा कर देम, हम तोहर मिजाज ठंडा कर देब, अब हम कोरोना से लेके ई बाढ़ राहत तक के जांच करा देब'.
बीडीओ ने मामले को कराया शांत
विधायक जितेंद्र राय को गुस्से में देखकर बीडीओ मनोज अग्रवाल उनके सामने आ गए और मामले को किसी तरह शांत कराया, जबकि विधायक के भड़कने के दौरान सीओ शांत रहे और चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे. इस नोक झोंक का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो गया है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.