ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में गैंडे की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - chhapra

गैंडे का सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है. इसलिए गैंडे के शिकार होने की उम्मीद जताई गई है.

गैंडे की मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 2:17 PM IST

छपराः वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के रमपुरवा रोहुआ टोला क्षेत्र के कम्पार्ट एम 26 में एक गैंडेकी मौत हो गई.गैंडेकी मौत से वन विभाग सकते में है.वाल्मिकी व्याघ्र परियोजना के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गए हैं.

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कम्पार्ट 26 में हुई मादागैंडे की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा किगैंडे की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है, क्योंकि मादा गैंडा काफी वृद्ध हो चुकी थी.हालांकि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पर शिकारियों की भी कुदृष्टि रहती है.

गैंडे की मौत

ऐसे में वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी की गैंडा की मौत शिकारियों की वजह से हुई है या खेतों में हुए जहरीले नशीले पदार्थ के सेवन से. फिलहाल विभाग के लोग अचानक हुई गैंडे की मौत को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं.

undefined
valmikinagar tiger reserve
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व

मालूम हो कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व काफी संवेदनशील माना जाता है , ऐसे में इस बात से भी इनकारनहीं किया जा सकता कि गैंडे की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ हो, क्योंकि गैंडेका सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है.

undefined

छपराः वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के रमपुरवा रोहुआ टोला क्षेत्र के कम्पार्ट एम 26 में एक गैंडेकी मौत हो गई.गैंडेकी मौत से वन विभाग सकते में है.वाल्मिकी व्याघ्र परियोजना के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गए हैं.

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कम्पार्ट 26 में हुई मादागैंडे की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा किगैंडे की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है, क्योंकि मादा गैंडा काफी वृद्ध हो चुकी थी.हालांकि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पर शिकारियों की भी कुदृष्टि रहती है.

गैंडे की मौत

ऐसे में वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी की गैंडा की मौत शिकारियों की वजह से हुई है या खेतों में हुए जहरीले नशीले पदार्थ के सेवन से. फिलहाल विभाग के लोग अचानक हुई गैंडे की मौत को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं.

undefined
valmikinagar tiger reserve
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व

मालूम हो कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व काफी संवेदनशील माना जाता है , ऐसे में इस बात से भी इनकारनहीं किया जा सकता कि गैंडे की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ हो, क्योंकि गैंडेका सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है.

undefined
Intro:वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के रमपुरवा रोहुआ टोला क्षेत्र के कम्पार्ट एम 26 में एक गैण्डे की मौत हो गई। गैण्डे की मौत से वन विभाग सकते में है। वाल्मिकी व्याघ्र परियोजना के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गए है।


Body:वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कम्पार्ट 26 में हुई मादा गैण्डे की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा कि गैण्डे की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है क्योंकि मादा गैंडा काफी वृद्ध हो चुकी थी। हालांकि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पर शिकारियों की भी कुदृष्टि रहती है, ऐसे में वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी की गैंडा की मौत शिकारियों की वजह से हुई है या खेतों में हुए जहरीले नशीले पदार्थ के सेवन से।


Conclusion:वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व काफी संवेदनशील माना जाता है , ऐसे में इस बात से भी नही मुकरा जा सकता कि गैण्डे की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ हो। क्योंकि गैण्डे का सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.