छपराः वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के रमपुरवा रोहुआ टोला क्षेत्र के कम्पार्ट एम 26 में एक गैंडेकी मौत हो गई.गैंडेकी मौत से वन विभाग सकते में है.वाल्मिकी व्याघ्र परियोजना के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गए हैं.
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कम्पार्ट 26 में हुई मादागैंडे की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया में यह माना जा रहा किगैंडे की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है, क्योंकि मादा गैंडा काफी वृद्ध हो चुकी थी.हालांकि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पर शिकारियों की भी कुदृष्टि रहती है.
ऐसे में वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी की गैंडा की मौत शिकारियों की वजह से हुई है या खेतों में हुए जहरीले नशीले पदार्थ के सेवन से. फिलहाल विभाग के लोग अचानक हुई गैंडे की मौत को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं.
मालूम हो कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व काफी संवेदनशील माना जाता है , ऐसे में इस बात से भी इनकारनहीं किया जा सकता कि गैंडे की मौत के पीछे शिकारियों का हाथ हो, क्योंकि गैंडेका सिंग और उसका खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगा बिकता है.