छपरा: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में रखी गई एंबुलेंस का मामला तूल पकड़ रहा है. पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ-साथ अब रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ दास ने भी मोर्चा खोल दिया है. रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ दास ने भाजपा सांसद के खिलाफ राज्य के डीजीपी को एक लेटर लिखकर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर की है.
यह भी पढ़ें- सांसद फंड से खड़ी दर्जनों एंबुलेंस पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, पूछा- किसके निर्देश पर छिपाई गईं
कार्रवाई नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट
अपने लेटर में रिटायर्ड आईपीएस ने सीधे तौर पर डीजीपी से कहा है कि कोरोना काल में परेशान जनता की समस्याओं को देखते हुए भाजपा सांसद पर बगैर किसी राजनीतिक दबाव के कानूनी कार्रवाई की जाए. अगर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो, वो जल्द ही इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे.
एंबुलेंस घोटाला का आरोप
अमिताभ दास ने भाजपा सांसद के ऊपर एंबुलेंस घोटाला किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. संक्रमित हो रहे लोगों को सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. हर स्तर के हॉस्पिटल में बेड की कमी है. ऑक्सीजन की कमी है. बीमार लोगों और मरने के बाद शव को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें- हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज
जनता की बढ़ी परेशानी
अगर मिल भी रही है तो जिस दूरी के लिए आम दिनों में 500 रुपए लिए जाते थे, उसके लिए अभी 5 हजार रुपये वसूल किए जा रहे हैं. ऐसे में परेशान जनता की परेशानी और अधिक बढ़ गई है. अमिताभ दास का कहना है कि जितनी एंबुलेंस छपरा में एक जगह पर खड़ी मिली है, अगर वो चलती रहती तो काफी हद तक जनता की परेशानियों को दूर किया जा सकता था. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. अगर पुलिस ने अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई नहीं की तो हर हाल में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.