ETV Bharat / state

छपरा: रेड क्रॉस सोसायटी ने शहर से लेकर गांव तक किया मास्क का वितरण - रेड क्रॉस सोसायटी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा शहर से लेकर गांव तक मास्क का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व रेड क्रॉस की युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने किया था.

etv bharat
रेड क्रॉस सोसायटी ने शहर से लेकर गांव तक किया मास्क का वितरण.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:55 PM IST

छपरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग आवश्यक है. उक्त बातें इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव जीनत जरीना मसीह ने मास्क का वितरण करते हुए बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि आज अनलाॅक शुरू हो गया है और सभी गतिविधियों की छुट मिली है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को घरों से तभी निकलना चाहिए, जब बहुत आवश्यक हो.

बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें

जीनत जरीना मसीह ने कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए लोगों से मिलें. भीड़ वाले जगह पर जाने से बचें और स्वच्छता का पालन करें. इस दौरान सोसायटी की ओर से 1000 जरूरक्तमंदो और कोरोना योद्धाओं के बीच मास्क का वितरण किया गया.

etv bharat
रेड क्रॉस सोसायटी ने शहर से लेकर गांव तक किया मास्क का वितरण.
छपरा जंक्शन पर 100 ऑटो रिक्शा चालकों को बांटा गया मास्क

कार्यक्रम का नेतृत्व रेड क्रॉस की युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने किया. अमन राज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे सांढा ढाला दलित बस्ती में किया गया. इसके उपरांत छपरा जंक्शन पर 100 ऑटो रिक्शा चालकों के बीच में रेड क्रॉस सदस्य मनीष मणि और सनी खान के नेतृत्व में मास्क बांटा गया.

सदर अस्पताल में बांटा गया 150 मास्क

सदर अस्पताल में रेड क्रॉस सदस्य सोनू और विकास के नेतृत्व में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रोगी और उनके परिजन को 50 मास्क का वितरण किया गया. बिचला बसाढी कुम्हार टोला, लोहड़ी दलित बस्ती में रेड क्रॉस युवा सदस्य चंदन कुमार पंडित और दीपू कुमार के नेतृत्व मे 150 मास्क का वितरण किया गया.

जरूरतमंद दूकानदारों के बीच बांटा गया मास्क
मौना चौक और गांधी चौक पर रेड क्रॉस युवा सदस्य अभिषेक आशीष, रौशन और राहुल के नेतृत्व में बिना मास्क वाले राहगीरों और जरूरतमंद दूकानदारों के बीच 100 मास्क का वितरण किया गया. रेड क्रॉस युवा सदस्य प्रणव और अमन सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जरूरतमंद ठेला, खोमचा, मोची और बिना मास्क वाले राहगीरों के बीच 200 मास्क बांटा गया.

छपरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग आवश्यक है. उक्त बातें इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव जीनत जरीना मसीह ने मास्क का वितरण करते हुए बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि आज अनलाॅक शुरू हो गया है और सभी गतिविधियों की छुट मिली है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को घरों से तभी निकलना चाहिए, जब बहुत आवश्यक हो.

बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें

जीनत जरीना मसीह ने कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए लोगों से मिलें. भीड़ वाले जगह पर जाने से बचें और स्वच्छता का पालन करें. इस दौरान सोसायटी की ओर से 1000 जरूरक्तमंदो और कोरोना योद्धाओं के बीच मास्क का वितरण किया गया.

etv bharat
रेड क्रॉस सोसायटी ने शहर से लेकर गांव तक किया मास्क का वितरण.
छपरा जंक्शन पर 100 ऑटो रिक्शा चालकों को बांटा गया मास्क

कार्यक्रम का नेतृत्व रेड क्रॉस की युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने किया. अमन राज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे सांढा ढाला दलित बस्ती में किया गया. इसके उपरांत छपरा जंक्शन पर 100 ऑटो रिक्शा चालकों के बीच में रेड क्रॉस सदस्य मनीष मणि और सनी खान के नेतृत्व में मास्क बांटा गया.

सदर अस्पताल में बांटा गया 150 मास्क

सदर अस्पताल में रेड क्रॉस सदस्य सोनू और विकास के नेतृत्व में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रोगी और उनके परिजन को 50 मास्क का वितरण किया गया. बिचला बसाढी कुम्हार टोला, लोहड़ी दलित बस्ती में रेड क्रॉस युवा सदस्य चंदन कुमार पंडित और दीपू कुमार के नेतृत्व मे 150 मास्क का वितरण किया गया.

जरूरतमंद दूकानदारों के बीच बांटा गया मास्क
मौना चौक और गांधी चौक पर रेड क्रॉस युवा सदस्य अभिषेक आशीष, रौशन और राहुल के नेतृत्व में बिना मास्क वाले राहगीरों और जरूरतमंद दूकानदारों के बीच 100 मास्क का वितरण किया गया. रेड क्रॉस युवा सदस्य प्रणव और अमन सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जरूरतमंद ठेला, खोमचा, मोची और बिना मास्क वाले राहगीरों के बीच 200 मास्क बांटा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.