ETV Bharat / state

छपरा: रेलवे ने शुरू किया ’विशेष स्वच्छता अभियान’

छपरा जिले में 10 अगस्त से ’विशेष स्वच्छता अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत छोटे-बड़े स्टेशनों और रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई की जा रही है. इस अभियान के प्रति समाज में जागरूकता के लिए अग्रणी महिला संविदा मजदूरों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की गई.

railways started special cleanliness campaign
विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:17 AM IST

छपरा: जिले में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ’स्वतंत्रता दिवस’ से पूर्व देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ मनाया जाना है. यह अभियान 10 अगस्त से 16 अगस्त तक किया जाना है. इसी के तहत मण्डल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के दिशा-निर्देश पर मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, पहुंच मार्गों, सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, मूत्रालय, शौचालयों, रेलवे कार्यालय, पेयजल स्थलों, हेल्थ यूनिट, लोको शेड, कैरेज एण्ड वैगन डिपों और रेलवे आवासीय कालोनियों की सघन साफ-सफाई की जा रही है.

’विशेष स्वच्छता अभियान’ शुरू
जिले में ’विशेष स्वच्छता अभियान’ 10 अगस्त से शुरू कर दी गई है. इस विशेष सफाई अभियान के दौरान मंडल के छपरा जंक्शन, कचहरी और ग्रामीण स्टेशनों के साथ खैरा, मरहौरा, मशरख, थावे, देवरिया, ढोभी, निगतपुर,फेफना, तमकुहीरोड, बड़ाहरागंज, करीमुद्दीनपुर, सुरेमनपुर, सीवान, पचरुखी आदि स्टेशनों पर व्यापक साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही ट्रैक एरिया की साफ-सफाई के साथ पटरियों पर अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट हटाया गया. इस सफाई अभियान के प्रति समाज में जागरूकता के लिए अग्रणी महिला संविदा मजदूरों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की गई. वहीं रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आवासीय कॉलोनी के नालों की भी साफ-सफाई की.

साफ-सफाई रखने का आग्रह
वर्तमान समय में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई में काफी सुधार हुआ है. विशेष रूप से रेलवे परिसर के पास और शहरों और कस्बों के निकट ट्रेक (विशेष फोकस) स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे और अन्य क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. पटरियों पर चलने वाली कम यात्री गाड़ियों के साथ, दृश्य परिणामों के साथ पटरियों को साफ करने के लिए अवसर का उपयोग किया जाएगा.

इसके साथ ही स्टेशनों, ट्रेनों, वाटर वेंडिंग प्वाइंटस, शौचालयों, नालियों आदि की गहन सफाई पर भी अभियान चलाकर यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों/ स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जाएगा. इस अभियान में अधिकतम स्वयंसेवी संस्थाओ और चैरिटेबल ट्रस्टों के सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जाएगी.

छपरा: जिले में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ’स्वतंत्रता दिवस’ से पूर्व देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ मनाया जाना है. यह अभियान 10 अगस्त से 16 अगस्त तक किया जाना है. इसी के तहत मण्डल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के दिशा-निर्देश पर मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, पहुंच मार्गों, सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, मूत्रालय, शौचालयों, रेलवे कार्यालय, पेयजल स्थलों, हेल्थ यूनिट, लोको शेड, कैरेज एण्ड वैगन डिपों और रेलवे आवासीय कालोनियों की सघन साफ-सफाई की जा रही है.

’विशेष स्वच्छता अभियान’ शुरू
जिले में ’विशेष स्वच्छता अभियान’ 10 अगस्त से शुरू कर दी गई है. इस विशेष सफाई अभियान के दौरान मंडल के छपरा जंक्शन, कचहरी और ग्रामीण स्टेशनों के साथ खैरा, मरहौरा, मशरख, थावे, देवरिया, ढोभी, निगतपुर,फेफना, तमकुहीरोड, बड़ाहरागंज, करीमुद्दीनपुर, सुरेमनपुर, सीवान, पचरुखी आदि स्टेशनों पर व्यापक साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही ट्रैक एरिया की साफ-सफाई के साथ पटरियों पर अन्य कचरे के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट हटाया गया. इस सफाई अभियान के प्रति समाज में जागरूकता के लिए अग्रणी महिला संविदा मजदूरों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की गई. वहीं रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आवासीय कॉलोनी के नालों की भी साफ-सफाई की.

साफ-सफाई रखने का आग्रह
वर्तमान समय में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई में काफी सुधार हुआ है. विशेष रूप से रेलवे परिसर के पास और शहरों और कस्बों के निकट ट्रेक (विशेष फोकस) स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे और अन्य क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. पटरियों पर चलने वाली कम यात्री गाड़ियों के साथ, दृश्य परिणामों के साथ पटरियों को साफ करने के लिए अवसर का उपयोग किया जाएगा.

इसके साथ ही स्टेशनों, ट्रेनों, वाटर वेंडिंग प्वाइंटस, शौचालयों, नालियों आदि की गहन सफाई पर भी अभियान चलाकर यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों/ स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जाएगा. इस अभियान में अधिकतम स्वयंसेवी संस्थाओ और चैरिटेबल ट्रस्टों के सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.