सारण: रेलवे पुलिस बल ने छपरा जंक्शन से घर छोड़ भाग रही दो नाबालिग लड़कियों को छपरा जंक्शन से ट्रेन चढ़ने से पहले पकड़ा. दोनों नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.
रेलवे थाना एकमा में परिजनों ने उक्त नाबालिगों के घर छोर भागने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रेलवे पुलिस एकमा ने इस बाबत सारी जानकारी रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन को इसकी सूचना दी. रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर जीआरपी पुलिस के साथ छपरा जंक्शन में नाबालिगों की खोजबीन शुरू की. पुलिस के एक अधिकारी ने संदिग्ध गतिविधि देखते हुए दोनों नाबालिगों से पूछताछ किया. पुख्ता हो जाने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया.
क्या है पूरा मामला
सीवान की रहने वाली एक नाबालिग लड़की जिले के ही मोनू नाम के लड़के से प्रेम संबंध में थी. परिजनों को पता चलने के बाद उसका मोनू से मिलना जुलना बंद हो गया था. जिस कारण घर वालों से नाराज हो कर घर छोड़ भाग रही थी. तो वहीं, दूसरी लड़की उत्तर प्रदेश से अपने प्रेमी से मिलने पहुची थी. जिसे भी सूचना के आधार पर छपरा जंक्शन से जीआरपी ने पकड़ा. नाबालिग लड़की जिला रायबरेली उतर प्रदेश की बतायी जा रही है. बालिका छपरा में रह रहे एक शंकर नाम के लड़का से प्यार करती है. जो उसी के गांव के पास एक फैक्ट्री काम करता है. उसी से मिलने छपरा जंक्शन पहुंची थी. जबकि परिजन उनके प्रेम संबंध से नाराज थे.