सारणः पूर्वोत्तर रेलवे सेफ्टी कमिश्नर प्राणजीव सक्सेना ने बिहार के छपरा जंक्शन के नवनिर्मित पैनल रूम का निरीक्षण किया. रविवार को अधिकारियों की टीम छपरा जंक्शन पहुंची थी. उसके बाद सेफ्टी कमिश्नर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचे, यहां पर उन्होंने छपरा कचहरी के नव निर्मित पैनल रूम का निरीक्षण किया. स्टेशन मास्टरों से पैनल की पूरी जानकारी ली. इसके बाद रेलवे संरक्षा आयुक्त प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रॉली पर बैठकर छपरा और गौतम स्थान के लिए रवाना हुए.
टेक्निकल टीम से जबाव तलबः इस दौरान उन्होंने कुछ कमियों को देखकर तुरंत टेक्निकल टीम से जबाव तलब किया. कहा कि जनरल मैनेजर से बात करायी जाए. अधिकारियों ने कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद डिफेंस कमिश्नर आगे के लिए रवाना हुए.
ट्राली छपरा जंक्शन पहुंचे अधिकारीः काफिले में मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मुकेश कुमार पवार सहित सैकड़ों टेक्निकल और नॉन टेक्निकल अधिकारियों की टीम रेलवे सेफ्टी कमिश्नर के साथ साथ ट्राली से चल रही थी.
तीन नए प्लेटफार्म बनाए जा रहेः गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफार्म के साथ नव निर्मित इलेक्ट्रॉनिक पैनल रूम का निर्माण किया गया है. गौतम स्थान स्टेशन से छपरा जंक्शन तक नवनिर्मित डाउन लाइन और छपरा कचहरी से लेकर छपरा जंक्शन तक तीसरी लाइन का निर्माण किया गया है. इस बारे में वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव ने कहा कि सेफ्टी कमिश्नर के द्वारा पायी गई कमियों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.
"सीआरएस महोदन संरक्षा संबंधी निरीक्षण के लिए आए हैं. छपरा कचहरी से जंक्शन के बीच तीसरी लाइन, छपरा जंक्शन पर नई यार्ड रिमॉडलिंग, और जंक्शन से गौतम स्थान के बीच में डबल लाइन के कार्य का निरीक्षण किए हैं. सभी तरह की जांच कर अनुमति देंगे कि उसपर गाड़ी चलायी जा सके." -विनीत श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी
यह भी पढ़ेंः छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें डिटेल