ETV Bharat / state

Chapra JP University: छात्रों ने कुलपति को घेरा, कर्मियों से की धक्का-मुक्की और मारपीट - Student Protest in JP University Chapra

बिहार के छपरा में स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राओं का विरोध देखने को मिला. वहां पर मौजूद सभी छात्रों ने कुलपति के वाहन को पहुंचते ही चारों ओर से घेर लिया. कई कर्मियों के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की भी किया. इन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता फैला हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राओं का विरोध
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राओं का विरोध
author img

By

Published : May 14, 2023, 8:43 AM IST

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राओं का विरोध

छपरा: बिहार के छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JP UNiversity Chapra) में आज काफी देर तक हंगामा और धक्का-मुक्की का माहौल बना रहा. इस कारण पूरे विश्वविद्यालय में काफी देर तक माहौल आक्रामकता पूर्ण रहा. छात्रों ने कुलपति को अपने कार्यालय पहुंचते ही चारों ओर से घेरकर काफी देर तक बहस करते रहे. इस दौरान कुलपति डॉ फारूक अली की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के छात्र संघ नेताओं और विश्वविद्यालय स्टाफ के बीच जमकर हाथापाई हुई.

ये भी पढ़ें- विश्व भारती विश्वविद्यालय को दुनिया का पहला 'लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी' का दर्जा प्राप्त होगा

जेपी यूनिवर्सिटी में हाथापाई: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति डॉ फारुख अली की गाड़ी वहां पहुंचते ही कुलपति की गाड़ी को देखते ही छात्र उत्तेजित हो गए. जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले छात्रों ने उन्हें घेरकर काफी देर तक बहस किया. इस दौरान काफी देर तक कुलपति और छात्र-छात्राओं की बीच तीखी बहस हुई.

कुलपति को रखा बाहर खड़ा: अपनी मांग पर न सुनवाई होता देख छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काफी मात्रा में सुरक्षा गार्ड और विश्वविद्यालय कर्मचारी कुलपति को बचाने के लिए गेट खोल कर बाहर निकले. इसके बावजूद भी छात्रों ने कुलपति को गेट के बाहर ही घेरकर खड़ा रखा.

कुलपति हाय-हाय के लगे नारे: छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के कर्मचारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई भी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन के कर्मचारी कुलपति को सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन विरोधी छात्रों के आगे उनकी एक भी न चली. इस दौरान वहां पहुंची कई छात्राओं ने भी वीसी के खिलाफ नारेबाजी की. वहां मौजूद छात्राओं से भी कुलपति ने तीखी बहस की. उन्होनेे छात्रा पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि यहां लड़की कैसे आई इसको यहां से निकालो.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राओं का विरोध

छपरा: बिहार के छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JP UNiversity Chapra) में आज काफी देर तक हंगामा और धक्का-मुक्की का माहौल बना रहा. इस कारण पूरे विश्वविद्यालय में काफी देर तक माहौल आक्रामकता पूर्ण रहा. छात्रों ने कुलपति को अपने कार्यालय पहुंचते ही चारों ओर से घेरकर काफी देर तक बहस करते रहे. इस दौरान कुलपति डॉ फारूक अली की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के छात्र संघ नेताओं और विश्वविद्यालय स्टाफ के बीच जमकर हाथापाई हुई.

ये भी पढ़ें- विश्व भारती विश्वविद्यालय को दुनिया का पहला 'लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी' का दर्जा प्राप्त होगा

जेपी यूनिवर्सिटी में हाथापाई: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति डॉ फारुख अली की गाड़ी वहां पहुंचते ही कुलपति की गाड़ी को देखते ही छात्र उत्तेजित हो गए. जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले छात्रों ने उन्हें घेरकर काफी देर तक बहस किया. इस दौरान काफी देर तक कुलपति और छात्र-छात्राओं की बीच तीखी बहस हुई.

कुलपति को रखा बाहर खड़ा: अपनी मांग पर न सुनवाई होता देख छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काफी मात्रा में सुरक्षा गार्ड और विश्वविद्यालय कर्मचारी कुलपति को बचाने के लिए गेट खोल कर बाहर निकले. इसके बावजूद भी छात्रों ने कुलपति को गेट के बाहर ही घेरकर खड़ा रखा.

कुलपति हाय-हाय के लगे नारे: छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के कर्मचारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई भी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन के कर्मचारी कुलपति को सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन विरोधी छात्रों के आगे उनकी एक भी न चली. इस दौरान वहां पहुंची कई छात्राओं ने भी वीसी के खिलाफ नारेबाजी की. वहां मौजूद छात्राओं से भी कुलपति ने तीखी बहस की. उन्होनेे छात्रा पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि यहां लड़की कैसे आई इसको यहां से निकालो.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.