ETV Bharat / state

सारण: जेपी विवि 5वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज, राज्यपाल फागू चौहान लेंगे भाग - महामहिम राज्यपाल फागू चौहान

समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल होने वाले हैं. साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत प्रमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावे जेपीयू के छात्र और अभिभावक शामिल होंगे.

जेपी विवि 5वें दीक्षांत समारोह
जेपी विवि 5वें दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:05 PM IST

सारण: जिले में जेपी विवि परिसर में 5वें दीक्षांत समारोह की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर विवि कर्मी काफी चुस्त-दुरूस्त नजर आ रहे हैं. समारोह की तैयारियों पर जेपीयू के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह खुद से जायजा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर विवि के कुलपति ने बताया कि समारोह में जेपी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. इस बार के दीक्षांत समारोह में 20 छात्रों को गोल्ड मेडल से दिया जाएगा.

'राज्यपाल फागू चौहान लेंगे भाग'
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल होने वाले हैं. साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत प्रमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावे जेपीयू के छात्र और अभिभावक शामिल होंगे.

पेश है एक रिपोर्ट

'जेपी की प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण'
विवि के कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति राज्यपाल फागू चौहान विश्वविद्यालय के कुलदेवता जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उन्होंने बताया कि विवि में स्थापना काल से लेकर वर्तमान तक कुल देवता की प्रतिमा नहीं लग पाई थी. इसकी मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे.

प्रो. हरिकेश सिंह, कुलपति JPU
प्रो. हरिकेश सिंह, कुलपति JPU

20 छात्रों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल
बताया जा रहा है कि इस बार के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2014 -16 और 2015 -17 की परीक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाना है. साथ ही 01 मई 2019 से 16 जनवरी 2020 के बीच पीएचडी उतीर्ण छात्रों को भी डिग्री जाएगी. दीक्षांत समारोह में लगभग 400 सौ छात्रों ने अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन दिया हैं. लेकिन मात्र 20 छात्रों को ही गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस समारोह में सत्र 2014-16 में सबसे ज्याद अंक लाने वाले छात्रों को जेपी के नाम से एक विशेष सम्मान दिया जाएगा. जिसके साथ एक छात्रा को जेपी की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम से भी एक विशेष सम्मान पत्र दिया जाएगा.

सारण: जिले में जेपी विवि परिसर में 5वें दीक्षांत समारोह की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर विवि कर्मी काफी चुस्त-दुरूस्त नजर आ रहे हैं. समारोह की तैयारियों पर जेपीयू के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह खुद से जायजा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर विवि के कुलपति ने बताया कि समारोह में जेपी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. इस बार के दीक्षांत समारोह में 20 छात्रों को गोल्ड मेडल से दिया जाएगा.

'राज्यपाल फागू चौहान लेंगे भाग'
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल होने वाले हैं. साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत प्रमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावे जेपीयू के छात्र और अभिभावक शामिल होंगे.

पेश है एक रिपोर्ट

'जेपी की प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण'
विवि के कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति राज्यपाल फागू चौहान विश्वविद्यालय के कुलदेवता जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उन्होंने बताया कि विवि में स्थापना काल से लेकर वर्तमान तक कुल देवता की प्रतिमा नहीं लग पाई थी. इसकी मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे.

प्रो. हरिकेश सिंह, कुलपति JPU
प्रो. हरिकेश सिंह, कुलपति JPU

20 छात्रों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल
बताया जा रहा है कि इस बार के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2014 -16 और 2015 -17 की परीक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाना है. साथ ही 01 मई 2019 से 16 जनवरी 2020 के बीच पीएचडी उतीर्ण छात्रों को भी डिग्री जाएगी. दीक्षांत समारोह में लगभग 400 सौ छात्रों ने अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन दिया हैं. लेकिन मात्र 20 छात्रों को ही गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस समारोह में सत्र 2014-16 में सबसे ज्याद अंक लाने वाले छात्रों को जेपी के नाम से एक विशेष सम्मान दिया जाएगा. जिसके साथ एक छात्रा को जेपी की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम से भी एक विशेष सम्मान पत्र दिया जाएगा.

Intro:Anchor:- जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा हालांकि खुद जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह जायजा लेने के लिए हेलीपैड, मुख्य पंडाल सहित जयप्रकाश नारायण की आदम कद प्रतिमा लगाने को लेकर सजग दिखे, इस बार के दीक्षांत समारोह में मात्र 20 छात्रों को ही गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा.


Body:जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल होने वाले हैं उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित प्रमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावे जेपीयू के छात्र व अभिभावक शामिल होने वाले हैं.

सबसे खास बात यह है कि इस बार के दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल फागू चौहान के द्वारा विश्वविद्यालय अपने कुलदेवता की प्रतिमा का अनावरण भी कराने वाला है क्योंकि आज तक जेपीयू अपने स्थापना काल से लेकर आज तक अपने कुल देवता की प्रतिमा नहीं लगा पाया था चाहे वह कोई कारण हो लेकिन वर्तमान कुलपति के द्वारा अथक प्रयास के बाद इस बार कुलाधिपति के हाथों जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

byte:-प्रो हरिकेश सिंह, कुलपति, जेपीयू छपरा, सारण


Conclusion:मालूम हो कि इस बार के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2014 -16 व 2015 -17 की परीक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाना है साथ ही जो छात्र 01 मई 2019 से 16 जनवरी 2020 के बीच पीएचडी उतीर्ण छात्रों को भी डिग्री जाएगी.

हालांकि इस बार के दीक्षांत समारोह में लगभग 400 सौ छात्रों ने अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन दिया हैं लेकिन मात्र 20 छात्रों को ही गोल्ड मेडल मिलेगा जो विभिन्न विषयों में उच्च अंक हासिल कर परीक्षा उतीर्ण किये हैं.

सबसे खास बात यह है कि वर्ष 2014-16 सत्र में विभिन्न संकायों में सबसे ज्यादे अंक लाने वाले एक छात्र जयप्रकाश नारायण के नाम से विशेष सम्मान भी दिया जाना है साथ ही एक छात्रा को जयप्रकाश नारायण की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम से विशेष सम्मान पत्र दिया जाना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.