सारण: जिले में जेपी विवि परिसर में 5वें दीक्षांत समारोह की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर विवि कर्मी काफी चुस्त-दुरूस्त नजर आ रहे हैं. समारोह की तैयारियों पर जेपीयू के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह खुद से जायजा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर विवि के कुलपति ने बताया कि समारोह में जेपी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. इस बार के दीक्षांत समारोह में 20 छात्रों को गोल्ड मेडल से दिया जाएगा.
'राज्यपाल फागू चौहान लेंगे भाग'
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल होने वाले हैं. साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत प्रमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावे जेपीयू के छात्र और अभिभावक शामिल होंगे.
'जेपी की प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण'
विवि के कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति राज्यपाल फागू चौहान विश्वविद्यालय के कुलदेवता जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उन्होंने बताया कि विवि में स्थापना काल से लेकर वर्तमान तक कुल देवता की प्रतिमा नहीं लग पाई थी. इसकी मांग छात्र लंबे समय से कर रहे थे.
20 छात्रों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल
बताया जा रहा है कि इस बार के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2014 -16 और 2015 -17 की परीक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाना है. साथ ही 01 मई 2019 से 16 जनवरी 2020 के बीच पीएचडी उतीर्ण छात्रों को भी डिग्री जाएगी. दीक्षांत समारोह में लगभग 400 सौ छात्रों ने अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन दिया हैं. लेकिन मात्र 20 छात्रों को ही गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस समारोह में सत्र 2014-16 में सबसे ज्याद अंक लाने वाले छात्रों को जेपी के नाम से एक विशेष सम्मान दिया जाएगा. जिसके साथ एक छात्रा को जेपी की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम से भी एक विशेष सम्मान पत्र दिया जाएगा.