सारण (छपरा): जिला प्रतिरक्षण कार्यालय और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड सर्च के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय सभाकक्ष में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर मदेश्वरा झा और प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की.
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ महेश झा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. यहां पर 9,000 लीटर की क्षमता वाला वाल्केन कूलर की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी अब लगभग अंतिम चरण में है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. टीकाकरण की तैयारियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जा रही है.