ETV Bharat / state

सारण में चुनाव की तैयारी पूरी, 16 लाख 61 हजार 922 मतदाता करेंगे 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

सारण में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी ने मतदाताओं से कहा है कि मतदान के दिन घर से निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:46 PM IST

सारण: जिले के अंतर्गत आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर 6 मई को होने वाले चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


सारण के जिलाधिकारी ने सारण लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने में आपलोगों की भूमिका अहम है. साथ ही मतदान के दिन घर से निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

बीएसएफ और बीएमपी की 40 कंपनियां मुस्तैद
शहर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट कड़ी सुरक्षा के बीच वितरित किए जा रहे हैं. चुनाव में बीएसएफ और बीएमपी की तैनाती की गई है. 40 कंपनियों को सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्तैद किया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी


6 मई को होने वाले चुनाव में 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 लाख 61 हजार 922 मतदाता करेंगे. जिसमें 8 लाख 91 हजार 660 पुरूष मतदाता और 7 लाख 70 हजार 323 महिला मतदाता हैं, जबकि 27 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. सारण लोकसभा चुनाव में 5 हजार 331 सर्विस मतदाता भी हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष मतदान केंद्र
इलाके के 1 हजार 711 मतदान केंद्रों पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें से 1 हजार 58 मतदान केंद्रों को विशेष व्यवस्था के अंतर्गत चयनित किया गया है, जबकि 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र घोषित किया गया है. खासकर महिलाओं के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें केवल महिलाकर्मी ही तैनात रहेंगी. वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए 6 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिसमें दो हजार होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. विधानसभा के हिसाब से सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा 90 मोटरसाइकिल पर 180 जवान की अलग-अलग 9 टीम बनाकर पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी.

सारण: जिले के अंतर्गत आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर 6 मई को होने वाले चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


सारण के जिलाधिकारी ने सारण लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने में आपलोगों की भूमिका अहम है. साथ ही मतदान के दिन घर से निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

बीएसएफ और बीएमपी की 40 कंपनियां मुस्तैद
शहर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट कड़ी सुरक्षा के बीच वितरित किए जा रहे हैं. चुनाव में बीएसएफ और बीएमपी की तैनाती की गई है. 40 कंपनियों को सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्तैद किया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी


6 मई को होने वाले चुनाव में 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 लाख 61 हजार 922 मतदाता करेंगे. जिसमें 8 लाख 91 हजार 660 पुरूष मतदाता और 7 लाख 70 हजार 323 महिला मतदाता हैं, जबकि 27 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. सारण लोकसभा चुनाव में 5 हजार 331 सर्विस मतदाता भी हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष मतदान केंद्र
इलाके के 1 हजार 711 मतदान केंद्रों पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें से 1 हजार 58 मतदान केंद्रों को विशेष व्यवस्था के अंतर्गत चयनित किया गया है, जबकि 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र घोषित किया गया है. खासकर महिलाओं के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें केवल महिलाकर्मी ही तैनात रहेंगी. वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए 6 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिसमें दो हजार होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. विधानसभा के हिसाब से सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा 90 मोटरसाइकिल पर 180 जवान की अलग-अलग 9 टीम बनाकर पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-CHUNAV KI TAIYARI PURI
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-सारण जिले के अंतर्गत आने वाले 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 1711 मतदान केंद्रों पर कल होने वाला चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उक्त बातें जिला निर्वाची पदाधिकारी सह सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कही।



Body:शहर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम व वीवीपैट कड़ी सुरक्षा के बीच वितरण किया जा रहा हैं चुनाव में बीएसएफ व बीएमपी की तैनाती की गई है। चालीस कंपनियों को सभी छः विधानसभा क्षेत्रों में मुस्तैद किया गया हैं।


महिलाओं व दिव्यांग मतदाताओं को अलग से मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान केंद्रों पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सारण के जिलाधिकारी ने सारण लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने में अपलोगों कई भूमिका महत्वपूर्ण हैं और साथ ही मतदान के दिन घर से निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

byte:-सुब्रत कुमार सेन, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सारण


Conclusion:कल होने वाले चुनाव में 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1661922 मतदाता करेंगे। जिसमें 891660 पुरूष मतदाता व 7703235 महिला मतदाता है जबकि 27 अन्य मतदाता भी शामिल है। सारण लोकसभा चुनाव में 5331 सर्विस मतदाता भी हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान के लिए खास कर महिलाओं के लिए छः मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें केवल महिला कर्मी ही रहेंगी। वही दिव्यांग मतदाताओं के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए है।

1058 मतदान केंद्रों को विशेष व्यवस्था के अंतर्गत चयनित किया गया हैं जबकि 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केन्र्द घोषित किया गया हैं

चुनाव को शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए 6 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया हैं जिसमें दो हजार होमगार्ड के जवान भी शामिल है।

विधानसभा वार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है इसके अलावे 90 मोटरसाइकिल पर 180 जवान को अलग - अलग 9 टीम बनाकर पेट्रोलिंग कराया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.