सारण (मांझी): दूसरे चरण का मतदान तीन नवम्बर को होना है. मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के निमित्त पी-2 में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को रविवार को किट बैग के साथ मांझी प्रखंड के दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया.
कार्य क्षेत्र के विषय में चर्चा
इस डिस्पैच सेंटर परिसर में विविध व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित थीं. ताकि बूथों के लिए प्रस्थान करते समय मतदानकर्मियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मतदानकर्मियों के दायित्वों और कार्य क्षेत्र के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए मॉक पोल की प्रक्रिया और वास्तविक पोलिंग की प्रक्रिया के विशेष बिंदुओं पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया गया.
सभी कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग
बूथों के संचालन और मतदान की प्रक्रिया के संबंध में विशेष रूप से अवगत कराया गया. साथ ही चुनाव से पूर्व और चुनाव के दौरान के विशिष्ट कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज किया.