ETV Bharat / state

युवक ने नाबालिग लड़की को गुजरात से बहला-फुसलाकर लाया मशरक, पुलिस ने किया बरामद - सारण में अपराध

गुजरात के भरूच में फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने बक्सर की एक लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ बिहार लेकर चला आया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. वहीं, पुलिस की कड़ी मशक्कत से लड़की को बरामद कर लिया गया है.

saran
सारण
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:20 PM IST

सारण( मशरक): जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एकावना गांव से गुजरात पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बरामद किया है. यह लड़की अपने प्रेमी के बहकावे में आकर यहां आई थी. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने गायब लड़की के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन में शुरु की. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद लड़क को बरामद कर लिया गया.

गुजरात से गायब लड़की को किया बरामद
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गांव निवासी अच्छेलाल राय का पुत्र गुड्डू राय गुजरात के भरूच में फैक्ट्री में नौकरी करता था. वहीं से उसने बक्सर की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर बिहार लेकर चला आया. लड़की के परिजनों ने गुजरात के भरूच जिले के अकेलेश्वर ग्रामीण थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिस पर गुजरात पुलिस ने आरोपित लड़के के मोबाइल डिवाइस को सर्विलांस पर लेकर जांच शुरू की थी. लोकेशन बिहार के सारण जिले के मशरक थाना चिह्नित किया गया. गुजरात पुलिस की ओर से गठित टीम में हेड कांस्टेबल अनिल भाई, महिला हेड कांस्टेबल दमयन्ति, कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थाना पहुंचे.

आरोपी मौके से फरार
वहीं, स्थानीय थाना पुलिस की मदद से लड़की को बरामद कर लिया गया. आरोपित युवक ने अपनी शादीशुदा बहन के यहां लड़की को रखा लाकर रखा था. इस मामले में गुजरात पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरोपित गुड्डू यादव पुलिस की आने की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गया. गुजरात पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर गुजरात चली गई.

सारण( मशरक): जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एकावना गांव से गुजरात पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बरामद किया है. यह लड़की अपने प्रेमी के बहकावे में आकर यहां आई थी. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने गायब लड़की के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन में शुरु की. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद लड़क को बरामद कर लिया गया.

गुजरात से गायब लड़की को किया बरामद
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गांव निवासी अच्छेलाल राय का पुत्र गुड्डू राय गुजरात के भरूच में फैक्ट्री में नौकरी करता था. वहीं से उसने बक्सर की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर बिहार लेकर चला आया. लड़की के परिजनों ने गुजरात के भरूच जिले के अकेलेश्वर ग्रामीण थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिस पर गुजरात पुलिस ने आरोपित लड़के के मोबाइल डिवाइस को सर्विलांस पर लेकर जांच शुरू की थी. लोकेशन बिहार के सारण जिले के मशरक थाना चिह्नित किया गया. गुजरात पुलिस की ओर से गठित टीम में हेड कांस्टेबल अनिल भाई, महिला हेड कांस्टेबल दमयन्ति, कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थाना पहुंचे.

आरोपी मौके से फरार
वहीं, स्थानीय थाना पुलिस की मदद से लड़की को बरामद कर लिया गया. आरोपित युवक ने अपनी शादीशुदा बहन के यहां लड़की को रखा लाकर रखा था. इस मामले में गुजरात पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरोपित गुड्डू यादव पुलिस की आने की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गया. गुजरात पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर गुजरात चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.