सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले के छपरा के जगदीशपुर गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death In Chapra) से हुई मौत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके साथ ही मकेर थानाध्यक्ष को सस्पेंड (Maker SHO Suspended) भी कर दिया गया है. डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार तथा उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
टीम ने जगदीशपुर बाजार स्थित मुन्ना महतो की दुकान पर छापेमारी कर मिनी शराब निर्माण करने वाली प्लांट का भांडाफोड़ किया है. जहां से भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामाग्री तथा देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक बड़े ड्रम से 220 लीटर स्प्रिट, दो थर्मामीटर, एक हाइड्रोमीटर अल्कोहल माप यंत्र, 3 पीस कफ सिरप, चार बंडल रैपर और एक होम थिएटर बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: सारण में 3 दिनों में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने माना- 'जहरीली शराब ने ली है जान'
घटना को लेकर डीएम राजेश मीणा ने कहा कि मकेर थाना क्षेत्र में कुछ लोगो की संदिग्ध मौत हुई है. जिसे लेकर प्रशासन के तरफ से सभी पहलू पर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल शराब पीने से हुई मौत में दो लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने मुन्ना महतो के भाई वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुन्ना महतो फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक
पुलिस छापेमारी के दौरान यह देखकर दंग रह गई कि कच्चे स्प्रिट में कफ सीरप मिलाकर शराब बनाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में बनने वाली शराब ही जनता बाजार में बेची जा रही थी. जिसके सेवन के बाद लगातार मौत के मामले सामने आने लगे. वहीं, पदाधिकारी ने माइकिंग के द्वारा जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया है. साथ ही क्षेत्र के किसी परिवार के सदस्य का तबीयत खराब होते ही पहले प्रशासन को सूचित कर समुचित इलाज कराने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने ग्रामीण जनता से प्रशासन का सहयोग करने और जनता से बिल्कुल नहीं डरने की अपील की है.
डीएम राजेश मीणा तथा एसपी संतोष कुमार ने जगदीशपुर निवासी शिव लाल महतो के पुत्र मुन्ना महतो के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई. जहरीली शराब से मौत की खबर पर अधिकारी के अलावा सैकड़ों महिला पुरुष पुलिस बल से जगदीशपुर बाजार छावनी में तब्दील रहा. तीसरे दिन भी एक व्यक्ति की मौत हुई.
मकेर थाना क्षेत्र के सर्वोदय बाजार निवासी बूटन सिंह के पुत्र बनई सिंह (45 वर्षीय) की भी मुजफ्फरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत को लेकर परिजनों ने कहा कि गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हुआ और उपचार के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में मौत होने की बात सामने आयी. ग्रामीणों के अनुसार गत तीन दिनों से हो रही मौत को जहरीली शराब पीने से जोड़ कर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में इस इलाके में 9 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बीमार हैं. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. शुरुआती दौर में प्रशासन ने शराब से मौत की बात का खंडन किया लेकिन जब घटनाएं बढ़ने लगीं तो प्रशासन ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP