छपरा सारण : बिहार के छपरा में बीते दिनों शराब की खोज में लगा ड्रोन अचानक छपरा के बिचला तेलपा से गायब हो गया था. इसको लेकर उत्पाद विभाग इसकी रिकवरी के लिए लगातार सर्च अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार को लगभग 200 जवान और तीन ड्रोन कैमरे की गई. पूरे दिन छपरा के दियारा इलाके में सर्च अभियान जारी रहा. यह ड्रोन पटना से जिले में निरीक्षण के लिए ड्रोन उड़ाया गया था ताकि शराब धंधा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: OMG! आसमान से बिहार सरकार का उड़ता हुआ ड्रोन गायब, खोजने वाले को इनाम की घोषणा
ड्रोन 4 मई को हो गया था आसमान से गायब: इस सर्च अभियान में सदर एसडीएम संजय कुमार राय और उत्पाद अधीक्षक रजनीश लगातार सक्रिय रहे और जवानों का नेतृत्व कर उन्हें दिशा निर्देश देते रहे. गौरतलब है कि 4 मई को सारण के दियारा इलाके में शराब की टोह के लिए यह स्पेशल ड्रोन निगरानी के लिए भेजा गया था. ड्रोन छपरा के दियारा इलाके में निगरानी करता हुआ अचानक से गायब हो गया था.
उत्पाद विभाग को सफलता नहीं मिली: उत्पाद विभाग लगातार सक्रिय है और इसकी खोजबीन की जा रही है. भारी दल बल के साथ दियारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उत्पाद विभाग के हाथों अभी तक यह ड्रोन कैमरा नहीं लगा है. इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन यह अभियान लगातार जारी है. इसको लेकर पक्ष और विपक्ष ने भी एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा है.
भाजपा कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल: भाजपा ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. गौरतलब है कि आज लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में यह सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी उत्पाद विभाग की टीम खाली हाथ लौटी है. स्थानीय दियारा इलाके के निवासियों का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों ने स्पेशल ड्रोन कैमरे को मार गिराया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 60 लाख है.