ETV Bharat / state

UP का 25 हजारी इनामी कुख्यात बिहार में गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह दबोचा

हत्या और लूट के कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी अमर सिंह को बिहार के सारण जिले में पुलिस (Saran Police) ने गिरफ्तार कर लिया. अमर पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. इसके खिलाफ बिहार के कई थानों में भी केस दर्ज है.

Notorious criminal arrested
कुख्यात अपराधी अमर सिंह
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:57 PM IST

छपरा: हत्या और लूट के कई मामलों में वांछित अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी अमर सिंह को बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र (Rivilganj Police Station Area) के टेकनिवास बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने बताया कि अमर सिंह राजा शर्मा गिरोह का मुख्य सदस्य है. वह उत्तर प्रदेश और बिहार के कई थानों में लूट, हत्या आदि मामलों में वांछित था. उत्तर प्रदेश सरकार के इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.

यह भी पढ़ें- रंगीन मिजाज का है आरा का ये डॉन, 20 साल की उम्र में ही हिला दिया था भोजपुर

अमर सिंह के खिलाफ सारण जिले के कई थानों में केस दर्ज है. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी ने अमर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष रिविलगंज, पुलिस अवर निरीक्षक अमितेश कुमार, थानाध्यक्ष गरखा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि अमर टेकनिवास बाजार आने वाला है. पुलिसकर्मियों ने पहले ही घेराबंदी कर लिया. अमर जैसे ही आया जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, दूसरी घटना में पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक कांडों में वांछित अपराधी अजीत कुमार उर्फ हीरो और बिट्टू सिंह को रिविलगंज थाना क्षेत्र के योगी बाबा के बागीचे से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में 5 IPS का तबादला, विनय तिवारी भोजपुर तो कान्तेश कुमार मिश्रा बने औरंगाबाद के SP

छपरा: हत्या और लूट के कई मामलों में वांछित अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी अमर सिंह को बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र (Rivilganj Police Station Area) के टेकनिवास बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने बताया कि अमर सिंह राजा शर्मा गिरोह का मुख्य सदस्य है. वह उत्तर प्रदेश और बिहार के कई थानों में लूट, हत्या आदि मामलों में वांछित था. उत्तर प्रदेश सरकार के इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.

यह भी पढ़ें- रंगीन मिजाज का है आरा का ये डॉन, 20 साल की उम्र में ही हिला दिया था भोजपुर

अमर सिंह के खिलाफ सारण जिले के कई थानों में केस दर्ज है. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी ने अमर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष रिविलगंज, पुलिस अवर निरीक्षक अमितेश कुमार, थानाध्यक्ष गरखा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि अमर टेकनिवास बाजार आने वाला है. पुलिसकर्मियों ने पहले ही घेराबंदी कर लिया. अमर जैसे ही आया जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, दूसरी घटना में पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक कांडों में वांछित अपराधी अजीत कुमार उर्फ हीरो और बिट्टू सिंह को रिविलगंज थाना क्षेत्र के योगी बाबा के बागीचे से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में 5 IPS का तबादला, विनय तिवारी भोजपुर तो कान्तेश कुमार मिश्रा बने औरंगाबाद के SP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.