छपरा: 20 अगस्त को जिले में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त जिप अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य अरोपी अभिषेक कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. 20 अगस्त को अपराधियों के साथ हुये मुठभेड़ में एक दारोगा और सिपाही की मौत हो गई थी.
जिप अध्यक्षा मीना अरुण को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस नगर थाना ले आई, जहां एसपी हरकिशोर राय आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं दूसरे एक अन्य अरोपी अभिषेक कुमार ने सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में मीना अरुण सहित 7 लोगों को नामजद किया गया था. घटनास्थल पर मीना अरुण का पिस्टल बरामद हुआ था.
मढ़ौरा के LIC भवन के पास हुई थी मुठभेड़
बता दें कि जिले के मढ़ौरा के एलआईसी भवन के पास ये मुठभेड़ हुई थी. इसमें सिपाही फारुख अहमद और दारोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था.
SIT पर अपराधियों ने की थी गोलीबारी
दरअसल, छपरा जिले के मढ़ौरा में एसआईटी पर स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने फायरिंग की थी. यह टीम कुछ दिन पहले गड़खा थाना क्षेत्र में हुए गृह डकैती कांड के मामले में छापेमारी करने के लिए जा रही थी. उसी दौरान हुई फायरिंग में दो जवान मारे गए और एक घायल हो गया.