ETV Bharat / state

सारण में छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने दर्जनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 1725 लीटर शराब सहित हथियार बरामद - सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र

पुलिस ने सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी अभियान (police raid in saran) चलाकर हजारों लीटर शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने कई अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:42 AM IST

सारण: बिहार के सारण जिले में पुलिस के द्वारा मसरख थाना क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान में हजारों लीटर शराब के साथ दर्जनों अभियुक्त को गिरफ्तार (Police arrested many accused in saran) किया गया है. इस दौरान पुलिस ने पिकअप वैन के साथ कई मोटरसाइकिल और हथियार भी बरामद किए.

ये भी पढ़ें- सिवान में सेल टैक्स विभाग की छापेमारी से व्यवसायियों में मचा हड़कंप

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: सारण जिला अंतर्गत मसरख थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो से 1725 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें एक बोलेरो पिकअप शराब लेकर छपरा से मसरख की तरफ जा रही थी. तभी पुलिस ने पिकअप को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इस दौरान पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर के खजूरी थाना निवासी लाल बाबू महतो के पुत्र बृजेश महतो के रुप में हुई है.

मोटरसाइकिल चोरी का अभियुक्त भी गिरफ्तार: वहीं मसरख थाना अंतर्गत एक अन्य छापेमारी में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अभियुक्त के पास से चोरी का एक मौटरसाइकिल भी बरामद किया है. पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद जाहिद रजा, रवीश कुमार, सुधांशु कुमार के रुप में हुई है. तीनों सारण जिले के केरवा थाना इसुआपुर के निवासी है.

कई मामलों के आरोपी की भी हुई गिरफ्तारी: मसरख में चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत तीन अभियुक्त प्रीतम कुमार, रामबाबू कुमार, विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ गरखा थाना में कई अपराध दर्ज हैं और बनियापुर थाना के कई कांड में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है. इनके पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, दो कारतूस, और एक मोबाइल बरामद किया गया है. सारण पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की जा रही है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दी है.


ये भी पढ़ें- कर चोरी के मामले में आयकर विभाग का सीतामढ़ी में छापा, कई गोदाम और दुकानें सील

सारण: बिहार के सारण जिले में पुलिस के द्वारा मसरख थाना क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान में हजारों लीटर शराब के साथ दर्जनों अभियुक्त को गिरफ्तार (Police arrested many accused in saran) किया गया है. इस दौरान पुलिस ने पिकअप वैन के साथ कई मोटरसाइकिल और हथियार भी बरामद किए.

ये भी पढ़ें- सिवान में सेल टैक्स विभाग की छापेमारी से व्यवसायियों में मचा हड़कंप

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: सारण जिला अंतर्गत मसरख थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो से 1725 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें एक बोलेरो पिकअप शराब लेकर छपरा से मसरख की तरफ जा रही थी. तभी पुलिस ने पिकअप को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इस दौरान पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर के खजूरी थाना निवासी लाल बाबू महतो के पुत्र बृजेश महतो के रुप में हुई है.

मोटरसाइकिल चोरी का अभियुक्त भी गिरफ्तार: वहीं मसरख थाना अंतर्गत एक अन्य छापेमारी में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अभियुक्त के पास से चोरी का एक मौटरसाइकिल भी बरामद किया है. पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद जाहिद रजा, रवीश कुमार, सुधांशु कुमार के रुप में हुई है. तीनों सारण जिले के केरवा थाना इसुआपुर के निवासी है.

कई मामलों के आरोपी की भी हुई गिरफ्तारी: मसरख में चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत तीन अभियुक्त प्रीतम कुमार, रामबाबू कुमार, विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ गरखा थाना में कई अपराध दर्ज हैं और बनियापुर थाना के कई कांड में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है. इनके पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, दो कारतूस, और एक मोबाइल बरामद किया गया है. सारण पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की जा रही है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दी है.


ये भी पढ़ें- कर चोरी के मामले में आयकर विभाग का सीतामढ़ी में छापा, कई गोदाम और दुकानें सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.