ETV Bharat / state

छपरा: कई मामलों में शामिल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पिस्टल के साथ 5 कारतूस बरामद

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ग्रुप में पांच अन्य लोग भी शामिल हैं. साथ ही ये भी कहा कि उसने एकमा के भरहोपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे हुई लूटकांड के साथ-साथ मांझी थाना के ताजपुर और सीवान के चैनपुर सिसवन में हुए सीएसपी लूटकांड मे भी शामिल था.

आरोपी
आरोपी
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 2:10 AM IST

छपरा: शहर के भगवान बाजार में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है. बताया जाता है कि राजेनंद्र महाविद्यालय के पास कुछ बदमाश इकठ्ठा थे. गूप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. बाकि भागने में सफल हो गए.

chapra
बरामद हथियार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ग्रुप में पांच अन्य लोग भी शामिल हैं. साथ ही ये भी कहा कि उसने एकमा के भरहोपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे हुई लूटकांड के साथ-साथ मांझी थाना के ताजपुर और सीवान के चैनपुर सिसवन में हुए सीएसपी लूटकांड मे भी शामिल था. जहां 58 हजार का लूट हुआ था.

छपरा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एसपी ने दी जानकारी
छपरा एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल कुमार है. इसके पास से एक पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस बाकि फरार आरोपियों को तलाश रही है.

छपरा: शहर के भगवान बाजार में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है. बताया जाता है कि राजेनंद्र महाविद्यालय के पास कुछ बदमाश इकठ्ठा थे. गूप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. बाकि भागने में सफल हो गए.

chapra
बरामद हथियार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ग्रुप में पांच अन्य लोग भी शामिल हैं. साथ ही ये भी कहा कि उसने एकमा के भरहोपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे हुई लूटकांड के साथ-साथ मांझी थाना के ताजपुर और सीवान के चैनपुर सिसवन में हुए सीएसपी लूटकांड मे भी शामिल था. जहां 58 हजार का लूट हुआ था.

छपरा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एसपी ने दी जानकारी
छपरा एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल कुमार है. इसके पास से एक पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस बाकि फरार आरोपियों को तलाश रही है.

Intro:एसपी पीसी।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा जिला मे बढ़ रही सीएसपी लुट कांड के कारण सीएसपी संचालकों मे काफी दहशत व्याप्त था।जिले के कई सीएसपी पर अपराधियों ने हाथ साफ किया था।अपराधियों के सबसे साफ्ट टारगेट पर सीएसपी संचालक ही थे।वही सीएसपी पर हुये लुट कांड के मद्देनज़र सारण पुलिस भी काफी चौकसी बरत रही थी।और पुलिस सभी अपराधियों का इतिहास खगालने मे जुटी हुयी थी।स्थानीय पुलिस सभी पुराने अपराधियों को अपने निशाने पर रखे हुयी थी।


Body:आज छ्परा के भगवान बाजार थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की।राजेन्द्र महा विधालय के पास शाह बनवारी लाल पोखरे के पास कुछ अपराधी इकठा है।पुलिस ने छापामारी कर इन अपराधियो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया।जिसमे एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा ।बाकी भागने मे सफ़ल रहे।पकडा गया अपराधी नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक का निवासी राहुल कुमार है।पुलिस के पूछताछ मे पहले तो यह टाल मटोल करता रहा।लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की।तो उसने कई राज उगले ।और कई लुट कांड मे अपनी सलिप्ता जाहिर की।


Conclusion:पकड़े गये राहुल कुमार ने बताया की उसके ग्रुप मे पाच अन्य लोग भी शामिल है।उसने एकमा के भरहो पुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे हुयी लुट कांड के साथ,मांझी थाना के ताज पुर और सिवान के चैन पुर सिसवन मे हुये सीएसपी लुट कांड मे भी शामिल होने की बात को स्वीकार किया।इस लुट कांड मे लगभग 58000की लुट हुयी थी। वही छ्परा एसपी ने बताया की राहुल कुमार के पास से एक देशी पिस्टल,5जिन्दा गोली एवं एक सदीग्ध अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है ।गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार के ऊपर छ्परा जिले के भगवान बाजार थाना,एकमा,मांझी,और चैन पुर सिसवन सिवान मे कई कांड मे इसके खिलाफ अपराधिक गतिविधियों मे इसकी तलाश है।इस अपराधी को गिरफ्तार करने मे पुलिस निरीक्षक रमेश यादव,अवर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार और सन्तोष कुमार के साथ थाने के शस्त्र गार्ड ने भी अपनी भुमिका निभाई। बाईट हर किशोर राय छ्परा एसपी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.