सारण: जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्रसेन नगर से पुलिस ने 5 अपराधियों को अवैध हथियार और 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. जिसपर यह छापेमारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर निवासी सुमन कुमार, विकास कुमार और अमित कुमार शामिल हैं. वहीं, समस्तीपुर के मोहिद्दीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीम नगर निवासी सोनू कुमार और आरा के चरपोखरी थाना क्षेत्र का चांददेहरी गांव निवासी राजपाल यादव शामिल हैं.
अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पकड़े गए अपराधी हाजीपुर में लूटकांड और कई अन्य मामलों के लिए पहले जेल भी जा चुके हैं. ऐसे में पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है. साथ ही उनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. अपराधियों की ओर से निशानदेही पर हाजीपुर से लूटी गई एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
एसपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ
मालसे के उद्भेदन को लेकर एसपी ने सोनपुर थाने के पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सोनपुर थाना में कार्यरत पुलिस निरीक्षक सह सोनपुर के थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संजय सिंह, सुधीर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जयशंकर पार्थ और अमरेंद्र सिंह का सहयोग सराहनीय है.