सारण: लूट के मामले में लंबे समय से फरार सोनपुर के कुख्यात अपराधी सुखारी राय समेत कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें 12 शराब कारोबारी भी शामिल हैं जबकि दो मवेशी तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 4 मवेशी बरामद किए हैं. साथ ही पिकअप वैन को रिविलगंज थाने की पुलिस ने जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए जिले में सभी थानाध्यक्षों, पुलिस अंचल निरीक्षकों एवं एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि छापेमारी जारी रखें. वहीं, छापेमारी के दौरान अभी तक 12 शराब कारोबारियों समेत 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
चार मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जिससे अंतर प्रांतीय गिरोह के दो सदस्य भी शामिल हैं. वहीं, रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेक्नीवास बाजार के पास से मवेशी लदे एक पिकअप को जब्त किया गया है, जिस पर चार मवेशियों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रिविलगंज थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें - छापामारी में 100 लीटर देसी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं, भेल्दी थाना क्षेत्र में 30 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सुखारी राय लंबे समय से फरार था. सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.