सारण (मांझी): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने रविवार को दाउदपुर थाना में औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उपस्थित पुलिस बल को क्षेत्र में चुनाव संबंधित सूचना त्वरित रूप से अपने पदाधिकारी को साझा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कई अन्य टिप्स भी दिए.
चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च
होमगार्ड के जवानों को अपने डियूटी के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि थाना में बिना यूनिफॉर्म के किसी बल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल और एसएसबी की टीम ने मांझी विधानसभा में चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया.
इसमें थाना के एएसआई देवनंदन राम, महिला पुलिस बल चंचल कुमारी, एएसआई ललन कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी थाना क्षेत्र के हर्षपुरा, बनवार, भरवलिया, दाउदपुर, सोनिया आदि ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
लोगों को किया गया जागरूक
पुलिस बल ने चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने लोगों से कहा कि क्षेत्र के तमाम बूथों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी.