सारण(छपरा): पीएम मोदी ने छपरा से तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- जिस तरह जो हाल यूपी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी का हुआ, ठीक वही हाल बिहार में तेजस्वी का भी होगा. ये डबल- डबल युवराज अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
![राहुल और अखिलेश पर पीएम ने साधा निशाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9387720_3x2_rahul_akhilesh.jpeg)
छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छपरा की भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में NDA की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर विपक्षी दलों के लोग बौखला गए है.
![तेजस्वी और राहुल पर पीएम का तंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9387720_rahul_gandhi_tejashwi_yadav.jpg)
'डबल युवराज' होंगे बेहाल-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की माताओं को मैं कहना चाहता हूं कि तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है. इस दौरान उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मुफ्त अनाज की सुविधा छठ पूजा तक देने का भी जिक्र किया.