सारण: जिले में लगातार लग रहे महाजाम से लोग परेशान हैं. मिनटों की दूरी तय करने में लोगों को घंटों का समय लग रहा है. रोजाना इस समस्या से सारण के लोग झेल रहे हैं. अधिकारी एसी का हवा खा रहे हैं और आम लोग जाम में फंसे रहते हैं. जाम से निजात के लिए कोई रणनीति अभी तक नहीं बनी है.
ट्रकों की लंबी कतार
सबसे ज्यादा ओवरलोडेड ट्रक बालू लादकर डोरीगंज चिरान से भिखारी चौक, नेवाजी टोला होते हुए अन्य रास्ते में जाते हैं. जिससे ट्रकों की लंबी जाम लगी रहती है और आम लोगों को काफी परेशानी होती है. राजेंद्र कॉलेज मोड़, भिखारी चौक, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, नेहरू चौक और नेवाजी टोला चौक पर बड़े-बड़े मालवाहक के कारण लोग परेशान हैं.
आम लोगों को हो रही परेशानी
लोगों का कहना है कि बोलने से कुछ नहीं होता है. अफसर अपने मन मुताबिक काम करते हैं. सभी अधिकारी को पता है कि जाम की वजह क्या है. मिली भगत से बालू लदे ट्रक प्रवेश कर जाते हैं जिस से आम लोगों को कार्यालय या अस्प्ताल जाने में समस्या हो रही है.