ETV Bharat / state

छपरा: राम मंदिर के शिलान्यास के दिन मनेगी खुशियों की 'दीपावली'

अयोध्या में राम जन्मभूमि में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर खासा तैयारियां चल रही हैं. वहीं छपरा जिले में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल छपरा के सभी मंदिरों में दीपक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से घरों में कीर्तन और दीपक जलाने की अपील की गई है.

people will be celebrate diwali
छपरा में मनाया जाएगा दीपावली
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:15 PM IST

छपरा: अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि में 5 अगस्त को श्रीराम लला का भव्य और विशाल मंदिर बनने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इस लेकर धर्मावलंबियों में काफी उत्साह है. वहीं इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

प्रसाद वितरण को लेकर तैयारियां
अयोध्या में कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई जगहों पर लोगों के प्रसाद वितरण के लिए लड्डू बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल छपरा के सभी मंदिरों में दीपक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. 5 अगस्त को छपरा के सभी मंदिरों में दीप जलाया जाएगा. इस अवसर पर सभी मंदिर के पुजारियों से आग्रह किया गया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5 अगस्त 2020 बुधवार को सुबह में श्रीराम जय राम जय-जय राम का कीर्तन और शाम में दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

घरों में कीर्तन करने की अपील
जिले में शास्त्री समस्त क्षेत्रवासियों से विनती की गई है कि वे अपने-अपने घरों में रहकर सपरिवार कुछ देर के लिए कीर्तन करें. इसके साथ ही और शाम में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं और घर पर सुरक्षित रहें. वहीं लोगों से कहा गया कि भगवान राम से प्रार्थना करें कि विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी का जल्द से जल्द अंत हो सके.

छपरा: अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि में 5 अगस्त को श्रीराम लला का भव्य और विशाल मंदिर बनने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इस लेकर धर्मावलंबियों में काफी उत्साह है. वहीं इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

प्रसाद वितरण को लेकर तैयारियां
अयोध्या में कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई जगहों पर लोगों के प्रसाद वितरण के लिए लड्डू बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल छपरा के सभी मंदिरों में दीपक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. 5 अगस्त को छपरा के सभी मंदिरों में दीप जलाया जाएगा. इस अवसर पर सभी मंदिर के पुजारियों से आग्रह किया गया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5 अगस्त 2020 बुधवार को सुबह में श्रीराम जय राम जय-जय राम का कीर्तन और शाम में दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

घरों में कीर्तन करने की अपील
जिले में शास्त्री समस्त क्षेत्रवासियों से विनती की गई है कि वे अपने-अपने घरों में रहकर सपरिवार कुछ देर के लिए कीर्तन करें. इसके साथ ही और शाम में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं और घर पर सुरक्षित रहें. वहीं लोगों से कहा गया कि भगवान राम से प्रार्थना करें कि विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी का जल्द से जल्द अंत हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.