सारण: बिहार के सारण जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में बाइक चोरों को लोगों ने पकड़ा है, जो शहर में आजकल काफी सक्रिय हैं. छपरा में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ रही घटनाओं से आम लोग काफी त्रस्त हैं. मोटरसाइकिल चोरों का हौसला इन दिनों बहुत बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में मोटरसाइकिल चोरी करके भाग रहे तीन अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ने के लिए खदेड़ा. स्थानीय लोगों के चोरों को खदेड़े जाने पर साढ़ा स्थित ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- पटना में भीड़ के हत्थे चढ़ा बाइक चोर.. हुई जमकर पिटाई
सारण में बाइक चोरी की घटना में इजाफा : अन्य लोगों द्वारा तीनों अपराधियों का बराबर पीछा किया जाता रहा और उनमें से दो अपराधी तो स्थानीय लोगों को चकमा देकर भागने में सफल हो गए लेकिन एक मोटरसाइकिल लुटेरा स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया और उसकी काफी पिटाई हुई और बाद में उसे टाउन थाने के हवाले कर दिया गया. गौरतलब है कि छपरा में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात काफी बढ़ चुकी है और पलक छपते ही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले लोग मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो जा रहे हैं, आज भी यही घटना हुई है. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा बराबर पीछा करके इसे पकड़ा गया है.
सारण में बाइक चोरों को लोगों ने पकड़ा : बता दें कि साढा ओवर ब्रिज पर अंधेरे का लाभ उठाकर यह अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. यहां पर अंधेरे के कारण कई वारदातों को अंजाम दिया जाता है. लेकिन आज पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद थी और घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंच गई और और मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अपराधी बसडिला का रहने वाला है और शराब के नशे में पूरी तरह से टून था. उसने अपने दो और साथियों का नाम भी बताया है.