सारण (अमनौर): दशहरा पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने और कोविड-19 के तहत जारी सरकारी निर्देशों से संबंधित शांति समिति की बैठक हुई. पूजा-अर्चना करने को लेकर अमनौर थाने में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में बैठक हुई.
राजनीतिक दलों के साथ बैठक
बैठक में मौजूद पंचायत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सहित पूजा समिति के लोगों ने उक्त पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाने पर अपनी सहमति बनायी. लोगों ने कहा कि आज तक सभी पर्व हम सभी ने शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया है. आगे भी उक्त पर्व शांति के साथ मनाया जायेगा.
समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि कोविड-19 को लेकर जारी सरकारी निर्देशों को सख्त से पालन करना होगा. किसी भी रूप मे तोरण द्वार, मेला का आयोजन, सार्वजनिक समारोह का आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. डीजे के साथ अश्लील प्रदर्शन करने वाले को छोड़ा नहीं जायेगा.
अफवाहों से बचने की अपील
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने लोगों से पूजा के दौरान अफवाहों से बचने की अपील की. इस तरह की कोई सूचना अविलंब प्रशासन को देने की बात कही. प्रशासन असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर अंचल कार्यालय सीओ ब्रजनंदन, मुखिया पति सुनील साह, पूर्व जिलापार्षद मुन्ना बैठा, पूर्व मुखिया लालबाबू राय, पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह, नागेन्द्र साह, जीतेंद्र प्रसाद, तेजप्रताप नारायण सिंह, मेधनाथ प्रसाद, विनोद प्रसाद, अर्जुन राम, ज्ञांंति देवी आदि लोग उपस्थित रहे.