ETV Bharat / state

छपरा: भैंस खोजने के चक्कर में करंट लगने से युवक की गई जान, घर में पसरा मौतम - etv news

छपरा के मशरक में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत (Youth Dies due to Electrocution in Saran)हो गई. मृतक का नाम प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. प्रिंस घर के इकलौता कमाने वाला था. वो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

करंट लगने से युवक की गई जान
करंट लगने से युवक की गई जान
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:43 PM IST

सारण: छपरा में करंट लगने से एक युवक की मौत (One Youth Died in Saran) हो गई. मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बुधवार को बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक लखनपुर गांव निवासी बैजनाथ साह का 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने के युवक की मौत: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात्री में भैस रस्सी तोड़ भाग गयी, उसी को पकड़ने के दौरान ट्रासंफर्मर के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से युवक को करंट लग गया, जिसके बाद वो बेहोश हो गया. अचेतावस्था में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया.

गांव में पसरा मातम: मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने के बाद युवक को परिजनों ने तुरंत मशरक सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का एक भाई है. और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. गरीब परिवार की वजह से प्रिंस कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया. मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से युवक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: छपरा में करंट लगने से एक युवक की मौत (One Youth Died in Saran) हो गई. मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बुधवार को बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक लखनपुर गांव निवासी बैजनाथ साह का 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने के युवक की मौत: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात्री में भैस रस्सी तोड़ भाग गयी, उसी को पकड़ने के दौरान ट्रासंफर्मर के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से युवक को करंट लग गया, जिसके बाद वो बेहोश हो गया. अचेतावस्था में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया.

गांव में पसरा मातम: मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने के बाद युवक को परिजनों ने तुरंत मशरक सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का एक भाई है. और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. गरीब परिवार की वजह से प्रिंस कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया. मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से युवक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.