ETV Bharat / state

छपरा: 11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद सड़क पर बवाल - छपरा समाचार

मृतक चार भाइयो मे सबसे बड़ा था और पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता का सब्जी बेचने मे सहयोग करता था .घटना के बाद उग्र लोगों ने चेतन छपरा के निकट मृतक के शव को बीच सड़क पर रख कर यातायात को बाधित कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:58 AM IST

छपरा: जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतन छपरा का है.इस दुर्घटना में गांव के राजेश्वर साह के पुत्र आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और चेतन छपरा के निकट एनएच पर सड़क के दोनों ओर बेंच लगा यातायात पूर्णत: बाधित कर दिया.

रोते- बिलखते परिजन
रोते- बिलखते परिजन

11 हजार तार में फॉल्ट आने से हुआ हादसा
घटना के संबंघ में स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में ग्याहरह हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटका हुआ है. तेज हवा चलने पर तार एक-दुसरे से टकरा कर स्पार्क होकर लोगों के घरों में विद्युत बोर्ड और उपकरण में उच्च विद्युत धारा प्रवाहित होने लगा. उसी समय मृतक तार की चपेट मे आकर झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
वहीं इस घटना के बाद उग्र लोगों ने चेतन छपरा के निकट मृतक के शव को बीच सड़क पर रख कर यातायात को बाधित कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना था कि बिजली के तार को विभाग ने ठीक नहीं किया, जिसके कारण युवक उसकी चपेट में आ गया. इघर जाम के सुचना पर पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, बनियापुर थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सहाजितपुर थानाघ्यक्ष संजय प्रसाद, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक 20 हजार रुपये और अन्य सरकारी मुआवजा उपलब्घ कराने का आश्वासन दिलाकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया.

परिजनों मे मचा कोहराम
घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों के चित्कार से गांव का माहैल गमगीन हो गया है.ग्रामिणो का कहना है की मृतक चार भाइयो मे सबसे बड़ा था और पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता का सब्जी बेचने मे सहयोग करता था .

छपरा: जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतन छपरा का है.इस दुर्घटना में गांव के राजेश्वर साह के पुत्र आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और चेतन छपरा के निकट एनएच पर सड़क के दोनों ओर बेंच लगा यातायात पूर्णत: बाधित कर दिया.

रोते- बिलखते परिजन
रोते- बिलखते परिजन

11 हजार तार में फॉल्ट आने से हुआ हादसा
घटना के संबंघ में स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में ग्याहरह हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटका हुआ है. तेज हवा चलने पर तार एक-दुसरे से टकरा कर स्पार्क होकर लोगों के घरों में विद्युत बोर्ड और उपकरण में उच्च विद्युत धारा प्रवाहित होने लगा. उसी समय मृतक तार की चपेट मे आकर झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
वहीं इस घटना के बाद उग्र लोगों ने चेतन छपरा के निकट मृतक के शव को बीच सड़क पर रख कर यातायात को बाधित कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना था कि बिजली के तार को विभाग ने ठीक नहीं किया, जिसके कारण युवक उसकी चपेट में आ गया. इघर जाम के सुचना पर पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, बनियापुर थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सहाजितपुर थानाघ्यक्ष संजय प्रसाद, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक 20 हजार रुपये और अन्य सरकारी मुआवजा उपलब्घ कराने का आश्वासन दिलाकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया.

परिजनों मे मचा कोहराम
घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों के चित्कार से गांव का माहैल गमगीन हो गया है.ग्रामिणो का कहना है की मृतक चार भाइयो मे सबसे बड़ा था और पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता का सब्जी बेचने मे सहयोग करता था .

Intro:
विद्युत प्रवाहित तार की चपेत में आने से युवक की मौत के बाद गुस्साये लोगो ने छपरा जिले के थानाक्षेत्र के चेतन छपरा के निकट एनएच को जाम कर दिया। लोगो ने आगजनी कर यातायात को पूर्णतः अवरुद्ध कर दिया। फिर शव को बीच सड़क पर रख विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोसित लोगो ने विद्युत विभाग पर लपरवाही पूर्वक कार्य करने एंव अपने कर्त्तव्य के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाते हुए नराजगी व्यक्त की। बुधवार को दूसरे दिन भी सड़क जाम से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मालूम हो को मंगलवार को एक सात वर्षीय बच्चे की मौत पर भी लोगो ने हंगामा मचाया था।Body:सड़क जाम एंव प्रर्दशन से जाम स्थल पर अफरा तफरी का माहैल कायम रही। सड़क जाम एंव घटना की सुचना पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, बनियापुर थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सहाजितपुर थानाघ्यक्ष संजय प्रसाद, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम आक्रोसित लोगो को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराने में जूटें रहे। आक्रोसित लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने एंव पीड़ीत परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े रहे.लगभग दो घंटे चले सड़क जाम के बाद उपस्थित पदाधिकारियो ने पारिवारिक लाभ योजना के बीस हजार रूपया पीड़ीत परिवार को उपलब्ध कराते हुए प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली अन्य मुआवजा भी पीड़ीत परिवार को जल्द से जल्द उपलब्घ कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोसित लोग शांत हो सड़क जाम समाप्त किया एंव स्थिति समान्य होने के बाद जाम मे फंसे वाहन अपने अपने गंतव्य को रवाना हुई एंव यात्रियो ने राहत की सांस ली। Conclusion:
मृतक गांव का ही राजेश्वर साह का पुत्र आशीष कुमार है। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता के काम ने सहयोग के साथ साथ वह सब्जी बेचता था। परिजनो ने विद्युत विभाग की लचर संचरण व्यवस्था को घटना का जिम्मेवार बताते हुए बताया कि मुहल्ले मे ग्याहरह हजार का तार काफी नीचे लटका हुआ था। लुंज पुंज तार बरसात के मौषम  में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर स्पार्क करने लगा। जिससे मकान मे लगे विद्युत बोर्ड एंव उपकरण मे उच्च विद्युत प्रवाहित होने लगा। 

उसी समय मृतक उच्च प्रवाहित विद्युत तार की चपेट मे आकर झुलस गया और  दम तोड़ दिया। आक्रोसित ग्रामिणो का आरोप था की लुंजपुंज तार की शिकायत करते हुए उसे दुरूस्त कराने की मांग विभाग से की गई थी। अगर लुंजपुंज तार को समय से दुरूस्त कर दी गई होती तो आज इतनी बड़ी हादसा नही होती। 


घटना के बाद मचा कोहराम 


घटना से मृतको के परिजनो मे कोहराम मच गया एंव परिजनो के चित्कार से मुहल्ले सहित पुरे गांव का माहैल गमगीन हो गया परिजनो सहित ग्रामिणो को सहजता से भरोसा नही हो रहा था कि अभि कुछ देर पहले तक हंसता खेलता युवक अब इस दुनिया मे नही रहा। मृतक चार भाइयो मे सबसे बड़ा था एंव पढ़ाई के साथ साथ पिता के साथ सब्जी बेचता था। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.