सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रेडिएंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट (Loot From Collection Agent) से हुए लूट कांड में मामले में एक की गिरफ्तारी की है. जिसके पास से लूट की 28,100 रुपये बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी में सोना लूट के मामले में UP पुलिस ने किशनगंज से दो लोगों को किया गिरफ्तार
एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र (Rasulpur Police Station) के पांडे छपरा के समीप 20 सितंबर को रेडिएंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की गई थी. एजेंट उपेंद्र कुमार यादव बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान तीन अज्ञात अपराधियों ने 6 लाख 82 हजार रुपये की लूट की थी.
ये भी पढ़ें: छपराः मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियों की चोरी, विरोध करने पर ब्रह्मचारी को किया घायल
इस संबंध में लूटी गई रकम और वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. लूट कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 28,100 रुपये की बरामदगी हुई है.
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लाइनर के माध्यम से लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा कर दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लाइनर घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान के खिलाफ पहले से रसूलपुर थाने में आपराधिक मामले दर्ज है. लाइनर की भूमिका निभाने के एवज में छोटन पासवान को 30 हजार रुपये दिया गया था. जिसमें से 1900 रुपये उसने खर्चा कर दिया है.
'पांडे छपरा के समीप एक कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना की गई थी. उस दौरान वे तीन जगह से कलेक्शन करके बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी बीच उनके साथ लूट की गई थी. लूट मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. इसके साथ ही एक लाइनर की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. साथ ही साथ इसने इस लूट कांड में शामिल में अन्य लोगों के नाम भी बता दिया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.' -सन्तोष कुमार, एसपी