ETV Bharat / state

सारण जिला परिषदः जय मित्रा देवी अध्यक्ष और प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित

सोमवार को सारण जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली है. अध्यक्ष पद के लिए जयमित्रा देवी और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह ने शपथ लिया है. पढ़ें रिपोर्ट..

सारण जिला परिषद के लिए जय मित्रा देवी अध्यक्ष और प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित
सारण जिला परिषद के लिए जय मित्रा देवी अध्यक्ष और प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:25 PM IST

सारणः बिहार में सारण जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को सारण डीएम राजेश मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी (Oath Ceremony in Saran Zila Parishad). साथ ही सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी डीएम द्वारा दिलाई गई. डीएम द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई. डीएम द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी.

यह भी पढ़ें- सारण में जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मियां तेज, रेस में ये चेहरे सबसे आगे

सारण जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए उषा देवी एवं श्रीमति जय मित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. जांचोपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुुई, जिसमें उषा देवी को 14 मत एवं जय मित्रा देवी को 33 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी. इस प्रकार जय मित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सारण के द्वारा दिलाई गई.

सारण जिला परिषद के लिए जय मित्रा देवी अध्यक्ष और प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित

सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन अनिता नवीन एवं प्रियंका सिंह के दाखिल किये गए. मतदान एवं मतगणना के पश्चात अनिता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी.

बता दें कि जय मित्रा देवी छपरा सदर भाग तीन से निर्वाचित जिला परिषद हैं. उषा देवी अमनौर से जिला पार्षद चुनी गई हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए अनीता नवीन नगरा से जिला पार्षद हैं, जबकि भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह इशुआपुर से जिला पार्षद चुनी गई हैं. जीत के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने कहा कि हम विकास का काम करेंगे. यह हमारी जीत नहीं है, पूरे जमात की जीत है. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मरोड़ा से राजद विधायक जितेंद्र राय की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. जितेंद्र राय ने कहा कि यह हमारे नवनिर्वाचित सदस्यों की जीत है.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारणः बिहार में सारण जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को सारण डीएम राजेश मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी (Oath Ceremony in Saran Zila Parishad). साथ ही सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी डीएम द्वारा दिलाई गई. डीएम द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई. डीएम द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी.

यह भी पढ़ें- सारण में जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मियां तेज, रेस में ये चेहरे सबसे आगे

सारण जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए उषा देवी एवं श्रीमति जय मित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. जांचोपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुुई, जिसमें उषा देवी को 14 मत एवं जय मित्रा देवी को 33 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी. इस प्रकार जय मित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सारण के द्वारा दिलाई गई.

सारण जिला परिषद के लिए जय मित्रा देवी अध्यक्ष और प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित

सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन अनिता नवीन एवं प्रियंका सिंह के दाखिल किये गए. मतदान एवं मतगणना के पश्चात अनिता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी.

बता दें कि जय मित्रा देवी छपरा सदर भाग तीन से निर्वाचित जिला परिषद हैं. उषा देवी अमनौर से जिला पार्षद चुनी गई हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए अनीता नवीन नगरा से जिला पार्षद हैं, जबकि भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह इशुआपुर से जिला पार्षद चुनी गई हैं. जीत के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने कहा कि हम विकास का काम करेंगे. यह हमारी जीत नहीं है, पूरे जमात की जीत है. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मरोड़ा से राजद विधायक जितेंद्र राय की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. जितेंद्र राय ने कहा कि यह हमारे नवनिर्वाचित सदस्यों की जीत है.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.