सारण (छपरा): एसआईटी और मांझी थाना पुलिस ने कुख्यात नौटंकी सिंह और बम भोला सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर छपरा ले आई है. जिले की मांझी थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दिन घाट पर फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त प्रणव कुमार सिंह उर्फ नौटंकी सिंह और बम भोला सिंह उर्फ संजीव सिंह को एसआईटी की टीम ने गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. नौटंकी सिंह के पास से एक अवैध देसी बंदूक और 12 बोर का पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि दोनों अपराधी कई संगीन मामलों में संलिप्त रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्त नौटंकी सिंह और बम भोला सिंह छठ घाट कांड में शामिल था और उसने छठ घाट पर खुलेआम फायरिंग की थी. इनका मांझी और दिघवारा थाना क्षेत्रों में कई कांडों में नाम शामिल है और उसके पहले भी यह जेल जा चुके हैं.
दिल्ली में छुपा था कुख्यात
घटना को अंजाम देने के बाद कुख्यात नौटंकी सिंह फरार चल रहा था. नौटंकी सिंह के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया, जहां वह एक सहयोगी के साथ छिपा हुआ था. सदर डीएसपी ने कहा कि इन लोगों पर मांझी थाना कांड संख्या 323/ 25 / 26, 35/ 10 किया गया है. वहीं छापामारी टीम में मांझी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, पुलिस निरीक्षण शिवनाथ राम, सहायक अवर निरीक्षक गयूर अली अरशद, मांझी थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अलका सिन्हा और प्रशिक्षण पुलिस निरीक्षक अमीषा शामिल थे.