छपरा: जिले के सदर अस्पताल में पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है. अस्पताल में शुद्ध पानी नहीं मिलने से डॉक्टरों और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. ऐसे में कर्मचारियों को पीने का पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है. वहीं, इलाज करवाने आए मरीजों को भी गंदे पानी के साथ ही दवा लेना पड़ता है.
पानी सप्लाई का पाइप कई जगह टूटा
सदर अस्पताल परिसर में पानी टंकी का निर्माण तकरीबन दस साल पहले किया गया था. लेकिन अब पानी के सप्लाई वाला पाईप कई जगहों पर टूट चुका है. लेकिन पाइप का मरम्मत नहीं किया गया. पाइप के टूटे होने के वजह से साफ पानी टंकी में नहीं पहुंच पाता है. इस कारण से गंदा पानी को ही पानी टंकी में बोरिंग के सहायता से भर दिया जाता है और वही गंदा पानी की अस्पताल के सभी विभागों में सप्लाई की जाती है.
नहीं है कोई भी मेंटेनेंस कर्मी
सदर अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग के एक कर्मी ने बताया कि दस साल पहले पानी टंकी का निर्माण करवाया गया था. लेकिन आज तक किसी भी विभाग ने इसके मेंटेनेंस के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. वहीं, जिस कमरे में बोरिंग लगा हुआ है वहां स्टाफ के नहीं होने से उसका दरवाजा हमेशा खुला रहता है. इसी कारण कोई भी यहां आता-जाता रहता है. इतनी सारी परेशानी होने के बाद भी सदर अस्पताल का प्रबंधन साफ पानी की व्यवस्था करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.