ETV Bharat / state

नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये JDU कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : May 17, 2020, 7:23 PM IST

मुख्यमंत्री ने एक-एक कर जदयू के सभी जिलाध्यक्षों से बात की और संबंधित जिले की पूरी जानकारी हासिल की. समीक्षा के दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सहायता कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिये.

सारण
सारण

सारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को करोना महामारी काल में जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे सहायता कार्यों की समीक्षा की. पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने सभी जेडीयू के युवा जिलाध्यक्षों की बातें सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. रविवार सुबह से ही जिला युवा जदयू अध्यक्ष अपनी पूरी तैयारी के साथ स्क्रीन के सामने बैठकर अपनी-अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. वहीं, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विधान पार्षद रनवीर नंदन और अशोक चौधरी भी उपस्थित रहे.

सारण
छपरा जिला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह राठौर

जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने एक-एक कर जदयू के सभी जिलाध्यक्षों से बात की और संबंधित जिले की पूरी जानकारी हासिल की. समीक्षा के दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सहायता कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिये. जानकारी के मुताबिक मौके पर उन्होंने आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रबी फसल खराब होने का उठाया मुद्दा
वहीं, इसी क्रम में छपरा जिला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह राठौर से भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. युवा जिला जदयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा की वे लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं. साथ ही खुद भी आवश्यकतानुसार लोगों को पूरी तरह से मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने रबी की फसल खराब होने का मुद्दा भी उठाया.

सारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को करोना महामारी काल में जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे सहायता कार्यों की समीक्षा की. पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने सभी जेडीयू के युवा जिलाध्यक्षों की बातें सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. रविवार सुबह से ही जिला युवा जदयू अध्यक्ष अपनी पूरी तैयारी के साथ स्क्रीन के सामने बैठकर अपनी-अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. वहीं, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विधान पार्षद रनवीर नंदन और अशोक चौधरी भी उपस्थित रहे.

सारण
छपरा जिला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह राठौर

जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने एक-एक कर जदयू के सभी जिलाध्यक्षों से बात की और संबंधित जिले की पूरी जानकारी हासिल की. समीक्षा के दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सहायता कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिये. जानकारी के मुताबिक मौके पर उन्होंने आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रबी फसल खराब होने का उठाया मुद्दा
वहीं, इसी क्रम में छपरा जिला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह राठौर से भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. युवा जिला जदयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा की वे लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं. साथ ही खुद भी आवश्यकतानुसार लोगों को पूरी तरह से मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने रबी की फसल खराब होने का मुद्दा भी उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.