छपरा: बिहार के छपरा में एक छात्रा को गाली मार (Girl student shot in Chapra) दी गयी. गोली उसके पड़ोसी ने मारी है. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज हुआ. इसी दौरान पड़ोसी ने पिस्टल से छात्रा को गोली मार दी. घायल छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. ये मामला भेल्डी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का है.
यह भी पढ़ें: बिहार : गोलीबारी में 4 घायल, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप
गाली-गलौज का विरोध करने पर मारी गोली: जानकारी के मुताबिक भेल्डी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की छात्रा प्रियंका का अपने पड़ोसी पिंटू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद को लेकर पिंटू गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध छात्रा ने किया तो पड़ोसी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से छात्रा जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.
"पड़ोस का पिंटू गाली गलौज कर रहा था. रोकने पर उसने गोली चला दी. पहले से किसी प्रकार विवाद नहीं था. मामले की शिकायत थाने में की गयी है. वह घर छोड़कर फरार हो गया है" - छात्रा के परिजन
आरोपी और उसका परिवार घर छोड़कर फरार: घायल छात्रा पूर्व चौकीदार की बेटी है. गोली मारने के बाद आरोपी पड़ोसी अपने पूरे परिवार के साथ अपना घर छोड़कर फरार हो गया. इधर, मामले की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक विवाद के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.