छपरा: सारण (Saran) में दहेज में चार पहिया वाहन के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डालने का मामला सामने आया है. पूरा मामला एकमा थाना क्षेत्र के एकमा गांव (Ekma Village) की है. जहां पर दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या (Murder of a Married Woman) कर दी गई है. विवाहिता की शादी 4 साल पहले हुई थी.
ये भी पढ़ें:Patna Crime News:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवालिया गांव निवासी केशव दयाल सिंह की पुत्री ऋचा कुमारी की शादी 4 साल पहले एकमा गांव के शैलेंद्र सिंह के पुत्र के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी.
मृतिका के भाई ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी बहन ऋचा कुमारी की शादी के बाद से ही दहेज में चार पहिया वाहन के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जिसकी शिकायत ऋचा ने कई बार अपने मायके वालों से किया था.
ऋचा के भाई रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके परिवार के लोग दहेज में चार पहिया वाहन नहीं दे पाए. जिसके बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससूराल वालों ने मिलकर उसकी बहन की जहर देकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:Saran Crime News:फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 43 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
मृतिका के भाई रजनीश कुमार सिंह ने थाने में पति और सास, ससुर के अलावा 6 अन्य लोगों खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है. मृतिका के ससूराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.