सारण: बिहार के सारण में एक इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या (Murder of Engineering Student In Saran) करने का मामला सामने आाया है. जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियां गांव में एक इंजीनियरिंग के छात्र को पड़ोस के दो युवकों नें चाकू गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियां गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र राज रंजन सिंह बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 18 वर्ष है. वह कलकत्ता में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में डबल मर्डर : बाप-बेटे की चाकू गोदकर हत्या
इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या : राज रंजन सिंह कुछ ही दिन पहले दशहरा की छुट्टी में अपने घर आया था. जहां उसकी पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों ने चाकू गोदकर हत्या (Murder In Saran) कर दी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे की साजिश की तहत हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मर्डर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. किशोर की चाकू गोदकर हत्या की खबर मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर मामले की जांच कर रही है.
'पड़ोसी सत्येन्द्र सिंह के दो पुत्रों ने घात लगाकर एक साजिश के तहत शुक्रवार की सुबह उनके पुत्र पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. लगभग आठ वर्ष पूर्व सत्येन्द्र सिंह से आम तोड़ने के एक मामले में उनका विवाद हुआ था. तब से सत्येन्द्र सिंह तथा उनकी पत्नी उनके पुत्र की हत्या का षड्यंत्र रच रही थी. उनलोगों ने पहले से उनके पुत्र की हत्या की धमकी दी थी.' - अशोक कुमार सिंह, मृतक राज रंजन सिंह के पिता