ETV Bharat / state

सारण में चौकीदार की हत्या, गर्दन पर धारदार हथियार के निशान

पानापुर थाना में पदस्थापित चौकिदार की संदेहास्पद तरीके से निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

police watchman murder
police watchman murder
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:02 PM IST

सारण: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन कुम्हारटोली के पास शनिवार की देर रात पानापुर थाना में पदस्थापित चौकिदार की संदेहास्पद तरीके से निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मृत चौकीदार की पहचान राजकिशोर मांझी के रूप में हुई.

बताया जाता है कि चौकिदार अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी परीक्षण मांझी के यहां से पानापुर थाना में ड्यूटी के लिए निकले थे. इसके बाद कुम्हार टोली में के समीप बीच सड़क पर उनका शव पड़ा हुआ था. मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार और चेहरे पर भी ईट जैसे भारी चीज से मारने के निशान हैं. वहीं, मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी थी. शव सड़क पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

ये भी पढ़ें: आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि वे पानापुर के निवासी हैं और मशरक में ससुराल से ड्युटी जा रहे थे. इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. मृतक चौकिदार को दो पुत्र और दो पुत्री हैं. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

सारण: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन कुम्हारटोली के पास शनिवार की देर रात पानापुर थाना में पदस्थापित चौकिदार की संदेहास्पद तरीके से निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मृत चौकीदार की पहचान राजकिशोर मांझी के रूप में हुई.

बताया जाता है कि चौकिदार अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी परीक्षण मांझी के यहां से पानापुर थाना में ड्यूटी के लिए निकले थे. इसके बाद कुम्हार टोली में के समीप बीच सड़क पर उनका शव पड़ा हुआ था. मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार और चेहरे पर भी ईट जैसे भारी चीज से मारने के निशान हैं. वहीं, मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी थी. शव सड़क पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

ये भी पढ़ें: आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि वे पानापुर के निवासी हैं और मशरक में ससुराल से ड्युटी जा रहे थे. इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. मृतक चौकिदार को दो पुत्र और दो पुत्री हैं. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.