छपरा: रास्ते विवाद में एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामला मशरक थाना क्षेत्र के सिवरी गांव का है. मृतक का नाम बिपत राम (65 वर्षीय) था. आरोप है कि पड़ोसियों ने मारपीट के दौरान गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. बताया जाता है कि घर के दरवाजे के सामने रास्ता लेने को लेकर पड़ोसियों से अक्सर विवाद होता रहता था.
निजी जमीन में रास्ता बनाने को लेकर कई बार हुए विवाद
मृतक के परिजन बिजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह दबंगई करते हुए पड़ोसी अजीत राम अपने परिजनों के साथ लाठी-डंडा लेकर आया. वह लाठी के बल पर रास्ता बनाने लगा. विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया. बीच बचाव चल ही रहा था तभी पड़ोसियों ने बिपत राम का गला दबा दिया. वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
गांव में कई जगहों से पहुंचे लोग
बुजुर्ग की मौत के बाद मोहल्ले में काफी भीड़ पहुंच गई. परिजनों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पड़ोसी घर छोड़ कर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.