सारण(परसा): जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के सुतिहार बाजार में राष्ट्रीय सहयोग पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक वर्मा और राष्ट्रीय महासचिव अजीत कुमार पांडेय ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ की ओर से अध्यक्ष और महासचिव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया.
उम्मीदवार की घोषणा
कार्यक्रम में अध्यक्ष और महासचिवकी ओर से परसा विधानसभा क्षेत्र से मुनिश्वर प्रसाद गुप्ता उर्फ मुन्ना सोनार को पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा की गई. मौजूद कार्यकर्ताओ की सहमति से मुन्ना सोनार को अध्यक्ष की ओर से पार्टी का टिकट दिया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वर्मा ने कहा कि बिहार में जाति धर्म की नकारात्मक राजनीति के कुपरिणाम को जनता समझ चुकी है. जनता अब जाती धर्म से हटकर अपना प्रतिनिधि चुनेगी. रचनात्मक बदवाल लाने के लिए लोग राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के उम्मीदवार मुन्ना सोनार को वोट कर जीत दिलाने की उम्मीद जताई.
परसा के विकास के लिए हैं तैयार
डॉ. वर्मा ने कहा कि परसा विधानसभा के विकास के लिए पार्टी की ओर से मैप तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि परसा की समस्या का जल्द समाधान करना पार्टी के लिए पहली प्राथमिकता है. वहीं, राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के उम्मीदवार मुन्ना सोनार ने कहा कि परसा के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. यदि परसा की जनता मुझे जनाधार देती है तो परसा में रोजगार सृजन कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.